अमरावती/दि.2 – शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के छात्रों ने महिला कृषि तंत्रज्ञान पर महिलाओं को फल व सब्जी प्रक्रिया उद्योग का प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम मेें फलों से जॅम बनाना, श्वास, जेली आदि साहित्य बनाने का प्रशिक्षण दिया. कृषि संजीवनी सप्ताह अंतर्गत बचत गुट की महिलाओं के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में कृषि सहायक अधिकारी अरुणा चव्हाण, सरपंच विनीता ठाकरे, उप सरपंच नारायण महिंगे व गांव की महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.