-
प्रधानमंत्री का जन्मदिवस आगामी 7 अक्तूबर तक सेवा-समर्पण अभियान के रुप में मनाया जाएगा
अमरावती/दि.18 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्मदिवस भाजपा पार्टी ने सेवाभावी उपक्रम के रुप में मनाया. शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारियों ने जिला सामान्य अस्पताल (इर्विन) में इलाज ले रहे मरीजों को बिस्कीट व फलों का वितरण किया गया.
विशेष बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस आगामी 7 अक्तूबर तक सेवा-समर्पण अभियान के रुप में मनाया जाएगा. जिला सामान्य अस्पताल में लिये गये फलवितरण कार्यक्रम में महापौर चेतन गावंडे, भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, उपमहापौर कुसूम साहू, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, सदन नेता तुषार भारतीय, पार्षद सुनील काले, अजय सारस्कर, रुपेश दुबे, सिध्देश देशमुख, राजेश आखेगावकर, भारत चिखलकर, अखिलेश खडेकर, पूर्व पार्षद विनय नगरकर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, चंद्रशेखर कुलकर्णी, श्याम जोशी, राजेश जगताप, सतिश वर्मा, दिलीप इटनकर, मंगेश कलस्कर, विजय सुने, भारत चिखलकर, महिला ईकाई की अध्यक्षा लता देशमुख, श्रद्धा गहलोत, किरण देशपांडे, रश्मी नावंदर, शुभम गुल्हाने, स्वप्निल डहाके, पराग कलस्कर, हंसराज येंडे, राजेंद्रसिंग बघेल, भुषण हरकुट, कुणाल सोनी, किरण धोटे, अखिलेश खडेकार, राहुल चिंचोलकर, विशाल वानखडे समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सचिन रासने की संकल्पना से आयोजन
ज्ञात रहे की प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रुम में मनाया जाता है. वर्तमान स्थायी समिति सभापति सचिन रासने की संकल्पना से पूरे सप्ताह तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस सेवा सप्ताह अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर, फल वितरण, साफ-सफाई जैसे कार्यक्रम लिये जाते है. यह परंपरा इस वर्ष भी सामाजिक उपक्रम के रुप में बरकरार रखी गई है.