
अमरावती/दि.9-नॅशनल स्टूडेंट युनियन ऑफ इंडिया (एन.एस.यू.आय.) के वर्धापनदिन निमित्त 9 अप्रैल को अमरावती शहर के जिला सामान्य अस्पताल में एक सामाजिक उपक्रम लिया गया. एन.एस.यू.आय. के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के मरीज और उनके परिजनों को फलों का वितरण किया. एन.एस.यू.आय. यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विद्यार्थी संगठन होकर 9 अप्रैल को उसकी स्थापना हुई थी. संगठन के वर्धापन दिन निमित्त आयोजन इस उपक्रम द्वारा मरीजों को आधार देने व उनके स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता दिखाने का प्रयास किया गया. कार्यक्रम में एन.एस.यू.आय के जिलाध्यक्ष संकेत कुलट, तथा उनके सहयोगी स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे. फल वितरण दौरान मरीजों से संवाद किया गया. इस समय एन.एस.यू.आय. के जिला अध्यक्ष संकेत कुलट, वेदांत साखरे, नीरज कोकाटे, स्वराज पोटे, निशांत पवार, अभिषेक भोसले, क्रिश भिसणे, अजिंक्य धवणे, अभि गावनेर, आदित्य खैरकर, अनुप पुंड, आयुष निर्मल, जय सागले, तिरंग भोसले, रोशन पवार आदि उपस्थित थे.