अमरावती
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर फल वितरण
राष्ट्रवादी कांग्रेस अल्पसंख्याक सेल का आयोजन
![Fall-Witaran-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/06/Fall-Witaran-Amravati-Mandal.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – राष्ट्रवादी कांग्रेस के 22 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्याक सेल की ओर से अध्यक्ष वहीद खान के नेतृत्व में व वैद्यकीय अधिकारी वाठोरकर तथा तलत खान मेडम, गहरवार मेडम की उपस्थिति में डफरीन अस्पताल में बिस्कुट व फलों का वितरण मरीजों को किया गया.
राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी के 22 वें स्थापना दिवस पर यह आयोजन प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल तथा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के मार्गदर्शन में किया गया था. इस अवसर पर शहर संगठक अब्दुल शफीक, वार्ड अध्यक्ष नाजिम शेख, वार्ड अध्यक्ष साजन कुरैशी, वार्ड अध्यक्ष शोएब खान, वार्ड अध्यक्ष समीर खान, जहीर बेग, आसिफ खुर्ची, गोलू शेख, जुबैद अहमद उपस्थित थे.