अमरावती

ग्रामीण अस्पताल में बांटे फल

चांदुर रेल्वे/दि.3– अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष व सांध्य दैनिक अमरावती मंडल तथा दैनिक मातृभूमी के प्रबंध संपादक तथा मार्गदर्शक अनिल अग्रवाल इनके तथा चांदूर रेल्वे मराठी पत्रकार संघ के तहसील उपाध्यक्ष मंगेश बोबडे के जन्मदिन उपलक्ष्य में स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में मरीजों को फल बांटे. पत्रकार संघ की ओर से फल,बिस्किट मरीजों को वितरित किया गया. इस समय मराठी पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष प्रविण शर्मा,सचिव बंडूभाऊ आठवले,शहर अध्यक्ष राजेश सराफी,उपाध्यक्ष अभिजित तिवारी,सचिव अमोल ठाकरे,कोषाध्यक्ष प्रा. सुधिर तायडे, हरीश ढोबलेे, मनोज गवई, पप्पू कोटेजा, प्रमोद देशमुख, विशेष निमंत्रित सदस्य अ‍ॅड. राजेश अंबापुरे, ग्रामीण अस्पताल के डॉ. देशमुख,राठोड, क्षिरसागर,पप्पू भालेराव, पप्पी पटले अन्य मित्र परीवार उपस्थित थे.

Back to top button