स्पर्धा परीक्षा में नाकाम होने से निराश महिला ने की आत्महत्या
पति के काम पर जाने के बाद लगाई फांसी
अमरावती/दि.07– बैंकिंग परीक्षा में बार-बार मिलने वाली असफलता से निराश होकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना अंजनगांव सुर्जी शहर के हेंड ले-आउट में सोमवार की दोपहर 4 बजे घटित हुई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मूलत: वणी निवासी रहने वाली श्रद्धा मोडक (30) व निखिल मोडक (34) नामक पति-पत्नी विगत कुछ समय से अंजनगांव सुर्जी शहर के हेंड ले-आउट अंतर्गत शिक्षक कालोनी स्थित अरुण दाभाडे के घर में किराये से रहा करते है. जहां पर निखिल मोडक अपना कामकाज करता है. वहीं श्रद्धा मोडक बैंकिंग स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रही थी. लेकिन हर बार थोडे से मार्क के अंतर की वजह से श्रद्धा मोडक उत्तीर्ण होने में नाकाम साबित हो रही थी. जिससे वह धीरे-धीरे तनाव एवं निराशा का शिकार होने लगी. विगत सोमवार को निखिल मोडक हमेशा की तरह अपने काम पर गया था और शाम 5 बजे वापिस लौटा, तो उसे घर के भीतर उसकी पत्नी श्रद्धा मोडक फांसी के फंदे पर लटकी दिखाई दी. जिसे उसने तुरंत ही फांसी के फंदे से नीचे उतारा और पुलिस को सूचित करते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पश्चात पुलिस द्वारा किये गये पंचनामे में मौके से श्रद्धा मोडक श्रद्धा लिखा गया ढाई पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ. जिसमें श्रद्धा ने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदारी नहीं ठहराया. बल्कि बैंकिंग परीक्षा में बार-बार मिलने वाली असफलता का जिक्र किया. इस सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.