* 25 मंजिला गगनचुंबी इमारत को मिली मंजूरी
अमरावती/दि.8– बीते कई दिनों से प्रलंबित पडे एफएसआई को आखिरकार मंजूरी मिल ही गई है. बहुप्रतिक्षित एफएसआई में बढोतरी किये जाने की खुशखबरी है. शुक्रवार 7 जुलाई को एमआईडीसी डीसीआर रुल मंजूर किया गया. राज्य के उद्योग मंत्री उदय सावंत, विधायक रवि राणा और संचालक व सहसचिव श्रीमती भदाने समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में यह एमआईडीसी डीसीआर रुल मंजूर किये जाने की खुशखबरी दी गई. विधायक रवि राणा लंबे समय से इसके लिए प्रयासरत थे. राज्य में पिछले 5 वर्षो से एमआईडीसी डीसीआर रुल मंजूर नहीं किया गया था. लेकिन अब इसकी मंजूरी के साथ ही उद्योग क्षे9 में बडे निवेश की संभावना बढ जाएगी. जिसके कारण रोजगार के अवसर भी बढेंगे.
* कम जगह पर अत्याधुनिक निर्माण
विधायक रवि राणा ने बताया कि, एमआईडीसी डीसीआर रुल मंजूर होने से अब राज्य के एमआईडीसी क्षेत्रों में एफएसआई-2 लागू हो जाएगा. जिसमें कम जगह पर अत्याधुनिक निर्माण कार्य कर उद्योगों के लिए संभावनाएं और ज्यादा बढ जाएगी. इससे रोजगार में बूम होकर बेरोजगारों को बडी संख्या में राहत मिलने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. विधायक राणा ने यह भी बताया कि, शहरी स्तर पर भी निवासी और वाणिज्य क्षेत्र में एफएसआई-4 लागू कर दिया गया है. जिससे रेसीडेंसी और कमर्शियल क्षेत्रों में भी अब बूम होगा. डेवलपरों, बिल्डरों के अलावा आम नागरिकों को भी एफएसआई-4 का लाभ मिल पाएगा. इतना ही नहीं, अमरावती में अब 25 से 30 मंजिला गगनचुंबी इमारतों को भी परमिशन मिली है. विधायक रवि राणा ने बताया कि, पिछले 5 वर्षो से एमआईडीसी डीसीआर ओर एफएसआई में बढोतरी का मामला ठंडे बस्ते में पडा था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्योग मंत्री उदय सावंत की पहल पर राज्य की जनता को एफएसआई बढोतरी के साथ न्याय मिला है.