अमरावतीविदर्भ

फुलों की डिमांड बढी

(Fuel demand increased)

प्रतिनिधि/दि.२२

अमरावती – मार्च से जारी कोरोना के संकट से फुल उत्पादक किसानों को राहत मिलने की संभावना है. कोरोना के चलते मंदिर, शादी समारोह बंद रहने से सर्वाधिक नुकसान हुआ है, लेकिन गणेशोत्सव, महालक्ष्मी के कारण फुलों की डिमांड बढने से फूल उत्पादकोें को भी राहत मिलेगी. फूलों की डिमांड के साथ फूलों को अच्छे दाम मिलेंगे. फिलहाल डिमांड कम रहने से आवक भी संतुलीत है. लेकिन त्यौहारों के कारण फुलों की डिमांड बढने की संभावना जताई जा रही है. कोरोना ने फुलों की डिमांड सर्वाधिक कम कर दी. केवल धार्मिक विधि के लिए ही फुलों की डिमांड थी. मार्केट में फुलों के रेट इस प्रकार है. गेंदा ७० से ८० रूपये किलो, शेवंती १५० से १६० रूपये किलो, गुलाब २५० रूपये किलो, टोरा गुलाब १०० से १५० रूपये, निशिगंधा १५० से २०० रूपये, अष्टर ७० से ८० रूपये चल रहे है.

Back to top button