अमरावती

इंधन बचत समय की जरूरत- अंजली अग्रवाल

बडनेरा डिपो में इंधन बचत कार्यक्रम का उद्घाटन ।

बडनेरा/ दि. 18– बडनेरा डिपो के एसटी महामंडल की ओर से आयोजित इंधन बचत मासिक कार्यक्रम में उपस्थितोें को मार्गदर्शन करते समय अंजली अग्रवाल ने बताया कि इंधन का संग्रह यह सीमित होने के कारण इंधन के उपयोग कम करना आवश्यक है. महामंडल का खर्च अधिक इंधन पर होता है. जिसके कारण इंधन कम से कम कैसे लगेगा. यह उद्देश्य आंखों के सामने रखकर इंधन की बचत करने के लिए प्रयास करने का आवाहन अग्रवाल पेट्रोल पंप संचालिका अंजली अग्रवाल ने बडनेरा बस डिपो के इंधन बचत मासिक कार्यक्रम में वे उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे.
यह कार्यक्रम 16 जनवरी से 15 फरवरी तक रहेगा. कार्यक्रम के अध्यक्ष सचिन आगारकर थे. प्रास्ताविक प्रमुख अरविंद पोटदुखे ने किया. कार्यक्रम में सहा. कार्यशाल अधीक्षक राजेश मोरे, यातायात निरीक्षक रावसाहेब मकेश्वर, जितेन्द्र राठोड, काजे, डोईफोडे, बावने, जालंधर, गभणे, देवरे, मोरे, पंथरे बागडे, सोलंके व बस डिपो के चालक वाह कर्मचारी उपस्थित थे. संचालन क्षमता कटकतलवारे ने आभार विद्या मोरे ने किया.

Related Articles

Back to top button