अमरावती

ठगबाज नौकर आखिरकार गिरफ्तार

नांदगांव पेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/ दि. 29-बिजीलैंड के गुरूकृपा गारमेंट्स के मैनेजर द्बारा दुकान मालिक को 53 लाख 68 हजार रूपए से ठगे जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद cद्बारा मामला दर्ज करते ही ठगबाज अनिल पंजवानी फरार हो गया था. पुलिस ने आज इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक बिजीलैंड में अमर आहुजा की गुरूकृपा गारमेंट्स नामक दुकान है. इसी दुकान में अनिल पंजवानी मैनेजर का काम करता था. लेकिन कुछ माह से अनिल पंजवानी दुकान का माल खरीदी बिक्री कर वसूली भी करता था. अमर आहूजा ने दुकान का सारा हिसाब किताब उसी को सौंपा था. लेकिन दुकान मालिक ने इस बाबत जांच की तब पता चला कि दुकान के माल मेंं 35 लाख 76 हजार और वसूली के 17 लाख 92 हजार रूपए ऐसे कुल 53 लाख 68 हजार रूपए का फर्क दिखा. वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर 18 जुलाई को नांदगांव पेठ थाने में आरोपी अनिल पंजवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. लेकिन मामला दर्ज होने की भनक अनिल पंजवानी को लगते ही वह फरार हो गया था. बिजीलैंड के गुरूकृपा गारमेंट के लाखों रूपए के कपडे का माल जिस व्यक्ति को बेचा था वह किसी अधिकारी का परिचित व्यक्ति रहने की चर्चा थी. लाखों रूपए की हेराफेरी कर फरार हुए अनिल पंजवानी को शनिवार 29 जुलाई को नांदगांव पेठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button