अमरावती

वादा पूर्ण करें सीएम

मराठा समाज का निवेदन

अमरावती/दि.18– जालना में मराठा समाज के आंदोलनकारियों पर लाठी चार्ज का निषेध करते हुए अमरावती जिला सकल मराठा समाज ने आज दोपहर जिलाधीश मार्फत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम निवेदन सौंपा. जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री ने मराठा समाज को जो आश्वासन दिया है, उसे पूर्ण किया जाए. संविधान सम्मत आरक्षण देने की मांग की गई. इस समय विजय पवार, प्रवीण शिंदे, दिलीप चव्हाण, अंबादास काचोले, सुभाष जाधव, गजानन सावंत, संतोष धस, दिलीप पवार, रमेश महाडिक, राजेंद्र चव्हाण, प्रथमेश खराडे, वैभव पुतले, भैयासाहब निचल, अनिकेत कराले, सुनील जासुदकर, निखिल देशमुख, सूरज देशमुख आदि उपस्थित थे.

Back to top button