अमरावती

अमरावती संभाग में आईटीआई के सीएचबी इन्स्ट्रक्टर का पूरा मानधन दिया जाए

आम आदमी पार्टी का सहसंचालक को ज्ञापन

आम आदमी पार्टी का सहसंचालक को ज्ञापन
सहसंचालक ने प्रतिनिधि मंडल के साथ की सकारात्मक चर्चा
अमरावती-/ दि. 15 आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की राज्य समिति के सदस्य नितिन गवली के नेतृत्व में अमरावती में व्यवसायिक शिक्षा व प्रशिक्षण क्षेत्रीय कार्यालय (आरओ) के सहसंचालक को ज्ञापन सौंपकर अमरावती में सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आरटीआई) के क्लॉक अवर बेसिस इन्स्ट्रक्टर (सीएचबी निदेशक) को पूर्ण मासिक मानधन का भुगतान किये जाने की मांग की. आप नेता नितिन गवली ने बताया कि प्रभारी सहसंचालक प्रदीप घुले ने आम आदमी के प्रतिनिधि मंडल से सकारात्मक चर्चा की और सोमवार को होने वाली बैठक में सभी प्राचार्य को इस संदर्भ में निर्देश देकर इस अन्याय को दूर करने का वादा किया.
अमरावती संभाग के सभी सीएचबी निदेशक शासकीय आइटीआई में अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रहे हैं. कौशल और उद्यमिता विभाग के नवंबर 2018 के सरकारी निर्णय के अनुसार, सीएचबी निदेशकों को थेअरी रुपमें 250 रुपए प्रति घंटे और प्रैक्टिकल में 125 रुपए प्रति घंटे का भुगतान करने कहा गया था. हालांकि आम आदमी पार्टी को विभिन्न तहसीलों से शिकायतें मिली है कि अमरावती डिवीजन में कई आईटीआई में पूर्ण मासिक मानधन जीआर के अनुसार भुगतान नहीं किया जा रहा है. प्रतिमाह मानधन ज्यादा होने पर भी केवल 14 हजार 400 रुपए प्रतिमाह का भुगतान किया जा रहा है. इसलिए आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यह निदेशकों के साथ अन्याय हो रहा है. अतः इस पर अविलम्ब निर्णय लें तथा अमरावती संभाग के आईटीआई को परिपत्र जारी कर सीएचबी के निदेशक को पूर्ण मानधन देने का आदेश दें. दिवाली इस महत्वपूर्ण त्यौहार के लिए उन्होंने मांग की है कि सभी लंबित सीएचबी का मानधन दिवाली से पूर्व अदा करें. बयान में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि उक्त मांग को स्वीकार नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी दिनों में अमरावती संभाग में विरोध प्रदर्शन करेगी.
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश कमेटी सदस्य नितिन गवली, अमरावती आप पदाधिकारी डॉ.पंकज कावरे, डॉ. भारती जाधव, विद्या सांगलोडकर, सागर गावंडे, रेखा हजारे, नागेश लोणारे उपस्थित थे.

शिक्षक प्रतिनिधियों की उपेक्षा- नितिन गवली
स्कूल शिक्षकों, प्रोफेसरों और आईटीआई निदेशकों की समस्याओं के समाधान के लिए अमरावती संभाग से एक शिक्षक जनप्रतिनिधि (एमएलए) चुना गया है. लेकिन उक्त जनप्रतिनिधि आईटीआई निदेशक की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं. सीएचबी निदेशक द्वारा समस्या के बारे में हमें बताये जाने के बाद हमने तुरंत सहसंचालक की मुलाकात लेकर समस्या बताई और सहसंचालक ने हमेंं आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लेंगे.
– नितिन गवली, राज्य समिति सदस्य, आम आदमी पार्टी

Related Articles

Back to top button