औद्योगिक ईकाईयों को भी दी जायेगी पूरी सुरक्षा
नांदगांव पेठ एमआयडीसी के उद्योजकों को सीपी डॉ. आरती सिंह ने किया आश्वस्त
अमरावती/दि.17- गत रोज महिला कामगारों व कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर नांदगांव पेठ एमआयडीसी का दौरा व मुआयना करने हेतु पहुंची शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने जहां एक ओर औद्योगिक ईकाईयों में काम करनेवाली महिलाओं की सुरक्षा सहित औद्योगिक ईकाईयों में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु किये जानेवाले प्रतिबंधात्मक उपायों को लेकर उद्योग समूहों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये. वहीं उद्योजकों व औद्योगिक ईकाईयों के प्रबंधकों की समस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना.
इस समय कई औद्योगिक ईकाईयों की ओर से सीपी डॉ. आरती सिंह को बताया गया कि, अक्सर ही छोटी-मोटी बातों के चलते खुद को अलग-अलग यूनियन से संबंधित बतानेवाले कुछ लोग औद्योगिक समूहों को बिना वजह डराने-धमकाने का काम करते है. जिससे औद्योगिक ईकाईयों को चलाने में काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. इन तमाम शिकायतों को सुनने के बाद सीपी डॉ. आरती सिंह ने औद्योगिक ईकाईयों को पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन देते हुए कहा कि, यदि कोई भी व्यक्ति उद्योजकों तथा कारखानों के प्रबंधकों को डराता-धमकाता है, तो उसकी शिकायत तुरंत ही पुलिस में दर्ज करायी जाये. पुलिस ऐसे लोगों के साथ बेहद सख्ती से निपटेगी.