अमरावतीमहाराष्ट्र

विदर्भ की कुलस्वामिनी के मंदिर के विकास पूरा सह्योग

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का अंबादेवी संस्थान के विश्वस्तो को आश्वासन

* गडकरी ने सपत्नीक लिए अंबा व एकवीरा देनी के दर्शन
अमरावती/दि. 24– केंद्रीय सडक परिवहन मंंत्री नितिन गडकरी ने आज अमरावती दौरे पर रहते सर्वप्रथम सपत्नीक विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर के दर्शन किए. इस अवसर पर अंबादेवी व एकवीरा देवी संस्थान की तरफ से नितिन गडकरी व उनकी पत्नी कांचन गडकरी का शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास काम के लिए उनका पूरा सहयोग रहेंगा.
गडकरी आज अमरावती दौरे पर थे. उन्होंने दोपहर 12.30 बजे अमरावती पहुंचते ही सर्वप्रथन अपनी पत्नी के साथ अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. इस मौके पर विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, तुषार भारतीय, किरण पातुरकर सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे. श्री अंबादेवी संस्थान की अध्यक्ष विद्या देशपांडे, सचिव रवींद्र कर्वे, विश्वस्त विलास मराठे, किशोर मशानकर, जयंत पांढ़रीकर ने तथा एकवीरा देवी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनिल खरैया, सचिव चंद्रशेखर कुलकर्णी, विश्वस्त राजेंद्र टेंबे ने केंद्रीय मंत्री गडकी का सपत्नीक सत्कार किया. अंबादेवी मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू है. इस बाबत गडकरी को इस मौके पर जानकारी दी. मंदिर के विकास काम बाबत सदस्य विलास मराठे ने अपने प्रास्ताविक में विकास काम बाबत विस्तृत जानकारी दी. गडकरी ने मंदिर के विकास काम के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध करवाने का इस अवसर पर आश्वासन दिया. मंदिर के दर्शन करने के बाद गडकरी ने राजकमल चौक स्थित डॉ. पाठक सुपर विजन आय केअर अ‍ॅन्ड लेजर सेंटर का उदघाटन किया. पश्चात दोपहर में बडनेरा रोड स्थि रिम्स हॉस्पीटल में किडनी ट्रांसप्लांट व अवयव पुर्नप्राप्ती केंद्र का उद्धाटन किया. बाद में श्रीकृष्णपेठ स्थित महिंद्रा रहाटगांवकर ने घर सदीच्छा भेंट देकर अपरान्ह नागपुर के लिए प्रयाण कर गए.

* राष्ट्रसंत की समाधी को किया अभिवादन
केंद्रीय सडक व यातायात मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को अमरावती आते समय श्रीक्षेत्र गुरुकुंज आश्रम को भेंट देकर राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के महासमाधी स्थल पर पुष्पमाला अर्पित कर राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज को सपत्नीक अभिवादन किया. इस अवसर पर अखिल भारतीय गुरुदेव सेवा मंडल के उपसर्वाधिकारी दामोदर पाटिल, महासचिव जनार्दनपंत बोथे, प्रचार प्रमुख प्रकाश वाघ, आध्यात्मिक विभाग प्रमुख डॉ. राजाराम बोथे सहित गुरुदेवभक्त बडी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर नितिन गडकरी ने आश्रम पदाधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के आश्रम से गुजर रहे राष्ट्रीय महामार्ग के सौंदर्यीकरण का काम जल्द ही शुरु हो जाएगा. यह मार्ग कभी खराब न हो इसलिए डांबरी सडक की बजाए सिमेंट काँक्रीकरण किया जाएगा. साथ ही गुरुकुंज आश्रम की शोभा बढाने दोनों ओर से महामार्ग का सौंदर्यीकरण व रोषनाई की जाएगी.

 

 

 

Related Articles

Back to top button