अमरावती

पुरानी पेन्शन योजना की लडाई को पूरा समर्थन

विधायक सुलभा खोडके ने दिया संगठन को आश्वासन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.1 – सेवानिवृत्ति पश्चात सभी कर्मचारियो के लिए पेन्शन ही सबसे बडा सहारा होती है और सेवाकाल के दौरान वेतन से काटी गई रक्कम की पेन्शन के स्वरूप में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अदा की जाती है. किंतु लगातार बढती महंगाई को ध्यान में रखते हुए भविष्य में पेन्शन की रकम कम पड सकती है. ऐसे में सरकारी कर्मचारियो को पेन्शन वृध्दि के साथ ही निवृत्ति के अन्य लाभ मिलने में आ रही दिक्कतों को दूर करते हुए इस प्रक्रिया को और अधिक सुलभ किया जायेगा. इस आशय का प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके द्वारा किया गया.
गत रोज महाराष्ट्र राज्य जुनी पेन्शन हक संगठन की अमरावती जिला शाखा द्वारा अप्पर वर्धा कालोनी स्थित मनोरंजन हॉल मे डीसीपीएस/एनपीएस धारक उत्कृष्ट सेवा कार्य पुरस्कार वितरण समारोह, महिला सम्मेलन व स्नेहमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसके उद्घाटन अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने संगठन की मांगों का समर्थन करने के साथ ही उपरोक्त प्रतिपादन किया. संगठन के राज्य उपाध्यक्ष नामदेवराव मेटांगे की अध्यक्षता में आयोजीत उद्घाटन सत्र में बतौर प्रमुख अतिथि अप्पर वर्धा सिंचाई प्रकल्प की अधिक्षक अभियंता रश्मी ठाकरे, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग की उप कार्यकारी अभियंता सुरेखा वाडेकर, जिला कौशल्य विकास व उद्योजकता विकास मंडल की सहायक आयुक्त प्रांजली बारस्कर, उच्च श्रेणी खंडविकास अधिकारी (धामणगांव रेल्वे) माया वानखडे, संगठन के राज्य संपर्क प्रमुख अतुल कडू, मनपा के महिला व बाल कल्याण अधिकारी नरेद्र वानखडे, जिप की प्राथमिक उपशिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख, संगठन के विभागीय अध्यक्ष मिलींद सोलंके, विभागीय महिला अध्यक्ष संचिता गोगटे, विभागीय सचिव कासीम जमादार, जिप लिपीक कर्मचारी संगठन के राज्य उपाध्यक्ष पंकज गुल्हाने व नदीम पटेल, जिलाध्यक्ष गौरव काले, जिला उपाध्यक्ष योगेश पखाले, जिला सचिव प्रज्वल घोम, महिला जिलाध्यक्ष भावना राउत आदि सहित संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, वर्ष 2005 के बाद सरकारी सेवा में शामिल हुए कर्मचारियों हेतु नई अंशकालीन पेन्शन योजना को अमल में लाया गया है, लेकिन इन कर्मचारियों को भी पुरानी पेन्शन योजना लागू करने की मांग हर स्तर पर जोर पकड रही है, जो पूरी तरह संवैधानिक भी है. अत: वे खुद इस मांग को लेकर संगठन के साथ खडी है और इस विषय को विधानसभा में उपस्थित करेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, अमरावती महानगरपालिका में पुरानी पेन्शन का मसला हल करने के साथ ही अनुकंपा से संलग्नित मसलों को लेकर मनपा आयुक्त से चर्चा की जायेगी. इस समय संगठन के राज्य उपाध्यक्ष नामदेव मेटांगे ने पुरानी पेन्शन के संदर्भ में आंदोलनात्मक संघर्ष के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, पुरानी पेन्शन सहित विभिन्न मांगों को लेकर बहुत जल्द राज्यस्तरीय अधिवेशन बुलाया जायेगा. साथ ही सरकार का ध्यान संगठन द्वारा उठायी जानेवाली मांगों की ओर ध्यान दिलाया जायेगा.
इस अवसर पर संगठन की ओर से 55 अधिकारियों व कर्मचारियो को विधायक सुलभा खोडके के हाथो डीसीपीएस/एनपीएस धारक उत्कृष्ट सेवाकार्य पुरस्कार प्रदान किया गया. इस समय संगठन के जिला कार्याध्यक्ष रितेश जगताप, जिला कोषाध्यक्ष यश बहिरम, जिला उपाध्यक्ष योगेश पखाले, संदीप गावंडे, राजेश बगाडे, प्रशांत दामेधर, अक्षय साबले आदि सहित जिला एवं तहसील कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सभी पेन्शन फायटर बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button