रापनि ने महिला सम्मान योजना को लेकर दी जानकारी
अमरावती/दि.23 – राज्य सरकार ने अपने बजट मेें राज्य परिवहन निगम की बसों में 12 से 65 वर्ष आयु गुट वाली महिलाओं को 50 फीसद छूट की दरों पर यानि आधी टिकट पर यात्रा करने की सहुलियत घोषित की थी. जिसके लिए राज्य सरकार द्बारा रापनि के स्तर पर महिला सम्मान योजना शुरु की गई है. इसके तहत समूचे राज्य में कहीं पर भी रापनि बसों से यात्रा करने वाली महिलाओं को 50 फीसद की छूट देने की योजना पर अमल शुरु किया गया. यह योजना केवल महाराष्ट्र राज्य तक ही सीमित है और यदि कोई महिला रापनि की अंतरराज्यीय बस सेवा के जरिए किसी अन्य राज्य की यात्रा करती है, तो इस हेतु संबंधित महिला यात्री को पूरा यात्रा शुल्क देना होगा.
उक्ताशय की जानकारी रापनि के विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे द्बारा दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि, रापनि द्बारा महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों व गांवों के लिए बस सेवा चलाने के साथ ही मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के शहरों तक भी अपनी बसों को आंतरराज्यीय सेवा के तहत चलाया जाता है. ऐसे में अगर कोई महिला रापनि की बस में सवार होकर दूसरे राज्य में जाना चाहती है, तो महाराष्ट्र राज्य की सीमा समाप्त होने के बाद उसे अगली यात्रा के लिए पूरी टिकट अदा करनी पडेगी. इसके साथ ही विभाग नियंत्रक नीलेश बेलसरे ने यह भी बताया कि, इस योजना के तहत अब तक 97 हजार 199 महिलाओं ने छूट की दरों पर यात्रा की है. जिससे महामंडल को 27 लाख 5 हजार 942 उपयोग की आय हुई. साथ ही इतनी ही राशि अब प्रतिपूर्ति के तौर पर राज्य सरकार द्बारा प्रदान की जाएगी.
* 16 लाख से अधिक बुजुर्ग ने की यात्रा
उल्लेखनीय है कि, 75 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों के लिए अमृत योजना चलाई जा रही है. इसके तहत 75 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों हेतु रापनि बसों मेें नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. साथ ही 65 से 75 वर्ष की आयु वाले बुजुर्गों हेतु हाफ टिकट की सुविधा प्रदान की गई है. इस योजना को लागू किए जाने के बाद अगस्त 2022 से फरवरी 2023 तक 16 लाख 12 हजार 875 बुजुर्गों द्बारा रापनि बसों से यात्रा की गई. जिससे रापनि को करोडों रुपए की आय हुई है.
* 361 बसों का है काफीला
अमरावती विभाग मेें सन 2020 में कुल 465 बसों का काफीला था. जिनके जरिए रोजाना 2200 फेरियां की जाती थी और हर दिन 90 हजार यात्री रापनि बसों से यात्रा किया करते थे. कोविड काल के दौरान यात्रियों की संख्या घट गई. साथ ही विभाग में 20 यात्री बसों का मालवाहक ट्रकों में रुपांतरण कर दिया गया है. जिसके जरिए माल ढुलाई की जाती है. इसके अलावा शिवशाही बसों के तौर पर चलाई जाने वाली 25 निजी बसों को रापनि के बेडे से हटा दिया गया है और 40 बसों को निर्लेखित कर दिया गया है. ऐसे में कुल 104 बसें कम हो गई. जिसके चलते अब रापनि के अमरावती विभाग में 361 बसों का काफिला है.
* जल्द उपलब्ध होगी इलेक्ट्रीक व सीएनजी बसें
रापनि द्बारा अमरावती विभाग को बहुत जल्द नई एसटी बसें उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमें इलेक्ट्रीक व सीएनजी बसों का भी समावेश रहेगा. साथ ही आगामी कुछ दिनों के दौरान अमरावती विभाग को 20 नई विठाई बसें भी मिलने वाली है. जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य बसें उपलब्ध होगी, ऐसी जानकारी भी विभाग नियंत्रक बेलसरे द्बारा दी गई है.