अमरावती

पोदार इंटरनेशनल स्कूल में फन पार्क ग्राउंड का उद्घाटन

अमरावती/दि.4-बडनेरा स्थित पोदार इंटरनॅशनल स्कूल में बच्चों के सर्वांगीण विकास की उद्देश्य से स्कूल की प्राचार्य मनीषा संगर के मार्गदर्शन में और स्कूल के जनरल मॅनेजर अमन टेमुर्डे के हाथों फन पार्क ग्राउंड का उद्घाटन किया गया. गुरुपूर्णिमा के अवसर पर अमन टेमुर्डे व प्राचार्य मनीषा संगर ने बच्चों को एक विशेष भेंट दी और उन्हें खेल का महत्व समझाया. कार्यक्रम का संचालन वृषाली भगतांनी ने किया. प्राचार्य मनीषा संगर के मार्गदर्शन में प्रशासकीय अधिकारी पंकज आकांत, समन्वयक प्रियांका महाजन, वरदा पथक नोव्हिल लोढे, पराग गावंडे, अक्षय लव्हाले तथा सभी शिक्षकों का सहयोग मिला.

Back to top button