अमरावती

इंडियन स्काऊट्स व गाईड्स फेलोशिप की कार्यकारिणी गठित

जिलाध्यक्ष कमलाकर गावंडे व जिला उपाध्यक्ष बने संतोष भांडे

मूर्तिजापुर/दि.19– भारत स्काऊट्स एवं गाईड्स के संयुक्त तत्वावधान में कार्य करने वाले इंडियन स्काऊट्स एवं गाईड्स फेलोशिप महाराष्ट्र राज्य की अकोला जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. स्काऊट्स एवं गाईड्स यह विश्वस्तर पर बच्चों में स्वावलंबन, आत्मविश्वास, देश सेवा, धर्म निरपेक्षता, स्वसंरक्षण आदि की शिक्षा देने वाली एकमात्र संस्था होकर भारत में इसके विविध विभागों में प्रमुख रुप से शिक्षा दी जाती है. इसमें भारत स्काऊट्स एवं गाईड्स व इंडियन स्काऊट्स एवं गाईड्स फेलोशीप के संयुक्त तत्वावधान में चलने वाली संस्थाओं में विशेषतः रेलवे, एअर फोर्स, नेवी, केंद्रीय विद्यालय व नवोदय संगठन आदि विभागों में इसका विशेष रुप से प्रशिक्षण दिया जाता है. बच्चों के आयु समूह के अनुसार प्रवेश दिया जाता है.
भारत स्काऊट एवं गाईड के कंधे से कंधा मिलाकर सहकार्य करने वाले इंडियन स्काऊट्स एवं गाईड्स फिलोशीप महाराष्ट्र राज्य की अकोला जिला कार्यकारिणी का हाल ही में गठन किया गया. इसमें जिला मुख्य मार्गदर्शक विधायक हरिष पिंपले, गट शिक्षणाधिकारी संजय मोरे, महाराष्ट्र राज्य भारत स्काऊट एंड गाईड के पूर्व राज्य सचिव रामकृष्ण गावंडे, जिलाध्यक्ष कमलाकर गावंडे, जिला उपाध्यक्ष पुनम सोनोने, जिला उपाध्यक्ष संतोष भांडे, संजय उमक, जिला सचिव ज्ञानेश ताले, जिला सहसचिव हर्षदा डोंगरे, ट्रेझरर राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काऊट चंदन अग्रवाल, जिला संगठन आयुक्त प्रतिक कुर्‍हेकर, स्काऊट प्रशिक्षक राज्यपुरस्कृत स्काऊट संतोष माने, मिलींद जामनिक, मछिंद्र भटकर, शहाजहान शेख, सतीश वानखडे, संजय किडे, मुंढे सर, मोनाली गावंंडे, वैष्णवी सोनोने आदि सदस्यों की कार्यकारिणी 2022-23 वार्षिक सत्र के लिए गठित की गई.

Related Articles

Back to top button