अमरावती

बेलोरा एयरपोर्ट के प्रभावित कार्यो को तत्काल पूरा करने के लिए 50 करोड का निधि दें

सांसद नवनीत राणा की केंद्रीय नागरी उड्यानमंत्री से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – बेलोरा एयरपोर्ट के प्रभावित कार्यो को पूरा करने के लिए सांसद नवनीत राणा ने 50 करोड रुपयों का निधि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर केंद्रीय नागरी उड्यानमंत्री हरदीपसिंग पुरी को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया है कि अमरावती यह विदर्भ का दूसरे नंबर का विभागीय मुख्यालय रहने वाला शहर है. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, कर्मयोगी संत गाडगे बाबा, शिक्षा महर्षी पंजाबराव देशमुख की यह पावन भूमि है. इसके अलावा चिखलदार मेलघाट व्याघ्र प्रोजेक्ट यह पर्यटन स्थल होने से अमरावती की शान बढ रही है. अमरावती का नागरी उड्ायन योजना में समावेश किया गया है. यहां पर बेलोरा हवाई अड्डा बनाने की भी शुरुआत हो गई है लेकिन निधी के अभाव में हवाई अड्डे का काम प्रभावीत पडा है. बीेते कुछ दिनों पहले विधायक रवि राणा ने महाराष्ट्र एयरपोर्ट विकास प्राधीकरण के प्रबंधिकीय संचालक दीपक कपूर से मिलकर बेलोरो एयरपोर्ट के कार्यो को पूरा करने के लिए 50 करोड रुपयों की मांग की थी. इसी पत्र के आधार पर सांसद नवनीत राणा ने भी केंद्रीय उड्यान मंंत्री हरदीपसिंग पुरी को पत्र भेजकर बेलोरा एयरपोर्ट की रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, नाईट बिल्डिंग फैसलिटी, यात्री सुविधा कक्ष आदि कार्यो के लिए 50 करोड का निधि उपलब्ध कराने की मांग की है. जल्द ही बेलोरा एयरपोर्ट के प्रभावित कार्यो के लिए निधि उपलब्ध कराने के संकेत दिए गए है.

Related Articles

Back to top button