अमरावती

अग्नीदाहिनी का यूनिट व स्मशान में नये चबुतरों के लिए निधि दें

पूर्व सभापति मिलिंद बांबल का निगमायुक्त को निवेदन

अमरावती / प्रतिनिधि दि.4 – अमरावती शहर की हिंदू स्मशान भूमि यह सभी सुविधायुक्त स्मशान भूमि रहने से अंत्यसंस्कार के लिए बडी मात्रा में इसी स्मशान भूमि का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कोरोना की गंभीर परिस्थिति में स्मशान भूमि में अग्नीदाहिनी के दो यूनिट जो कम पड रहे है, जिससे कई बार कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार यह पास के जमीन पर लाश जलाकर किये जा रहे है. अग्नीदाहिनी का यूनिट बढाना तथा अंत्यसंस्कार के लिए चबुतरे कम पडने से स्मशान भूमि में चबुतरों की संख्या बढाना आवश्यक है तथा हिंदू स्मशान भूमि को लगकर श्रीनाथवाडी यह बडी जनसंख्या वाला परिसर है. स्मशान भूमि की सुरक्षा दीवार की उंचाई कम रहने से लोगों को तकलीफ होती है. इस कारण वॉलकंपाउंड की उंचाई बढाना जरुरी हुआ है. मनपा के पूर्व सभापति मिलिंद बांबल ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे से भेंट कर अपनी मांगों का निवेदन उन्हें सौंपा तथा इस काम के लिए निधि तत्काल उपलब्ध कर देने की मांग निगमायुक्त से की.

Back to top button