अमरावती

व्यायाम शाला सहित खेल सामग्री के लिए निधि प्राप्त

सांसद डॉ.बोंडे के प्रयास, युवाओं को मिलेगा प्रोत्साहन

अमरावती / दि. ६– जिले के मोर्शी-वरूड तहसील के युवा वर्ग के लिए व्यायाम करने की द़ृष्टि से जिला वार्षिक योजना वर्ष २०२३-२३ अंतर्गत क्रीडांगण व्यायाम शाला विकास तथा खेल सामग्री, प्रेक्षक गैलरी, बैडमिंटन सिंथेटिक करना, ओपन जिम के लिए १ करोड़ निधि प्राप्त हुई है. सांसद डॉ.अनिल बोंडे ने दत्तक लिए दाभा के मातोश्री सरस्वती वाट महाविद्यालय मेें ओपन जिम निर्माण कार्य के लिए ७ लाख रुपए, मातोश्री गोराबाई गुढे अनुदानित आश्रम शाला भातकुली मेें व्यायाम शाला निर्माण के लिए ७ लाख, ग्रामपंचायत निंभी, मोर्शी में व्यायाम शाला निर्माण के लिए ७ लाख, मोर्शी तहसील के ग्रामपंचायत पार्डी में व्यायाम शाला निर्माण के लिए ७ लाख, जि. प. शाला निंभी में छात्रों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध करना, उद्खेड रामबिलास मुंदडा हायस्कूल में भव्य खेल मैदान रहने से बडे पैमाने पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों के लिए प्रेक्षक गैलरी और रुफिंग करना, मातोश्री गोराबाई गुढे अनुदानित आश्रम शाला भातकुली में भांडारगृह, जिप हाईस्कूल नांदगाव पेठ में छात्रों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराना, ेतहसील क्रीडा संकुल मोर्शी में बैडमिंटन सिंथेटिक करना, सरस्वती विद्या निकेतन, खानापूर में खेल सामग्री, व्यायाम शाला, निर्माण करने की द़ृष्टि से जिला वार्षिक योजना वर्ष २०२२-२३ अंतर्गत जिला क्रीडा अधिकारी से सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा निरंतर जायजा लेने से मोर्शी-वरूड तहसील में बडे़ पैमाने पर निधि उपलब्ध कराई गई. तथा इस निधि के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को और छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा. तथा स्वस्थ्य रहने ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध होगी.जिन संस्था तथा ग्रामपंचायत के पास जगह उपलब्ध है वहां खुली जगह पर खेल मैदान उपलब्ध करने पर सांसद बोंडे ने जिले के पालकमंत्री तथा वित्त मंत्री उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व खेल मंत्री गिरीश महाजन का आभार व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button