अमरावती

महेंद्र कालोनी में सुतिकागृह के लिए 1.61 करोड की निधी प्राप्त

विधायक सुलभा खोडके के प्रयास रहे सफल

  • स्थापत्य व विद्युतीकरण के कामों को मिलेगी गति

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – स्थानीय प्रभाग क्रमांक 5 महेंद्र कालोनी परिसर में मनपा द्वारा पूरी तरह से निर्माण की गई एक ईमारत बंद अवस्था में निरूपयोगी पडी हुई है. ऐसे में इस इमारत में स्थानीय परिसरवासियों हेतु प्राथमिक अस्पताल व सुतिकागृह शुरू करते हुए क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु विधायक सुलभा खोडके द्वारा विगत लंबे समय से सरकार के समक्ष प्रयास किये जा रहे थे और यहां पर 100 बेड का सुतिकागृह शुरू करने हेतु राज्य के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार से पांच करोडे रूपयों की निधी मांगी थी. विधायक सुलभा खोडके द्वारा किये गये प्रयासों के चलते पहले चरण में 1 करोड 61 लाख रूपयों की निधी अमरावती मनपा को इस अस्पताल व सुतिकागृह के लिए प्राप्त हुए है. इस हेतु विधायक सुलभा खोडके ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के प्रति आभार ज्ञापित किया है.
उल्लेखनीय है कि इन दिनों अमरावती शहर का विस्तार बडी तेजी से हो रहा है और कई नये रिहायशी इलाकों के निवासियोें के लिए शहर के मध्यस्थल में स्थित अस्पताल काफी दूर पडते है. ऐसे में मनपा के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में ही स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की ओर विधायक सुलभा खोडके द्वारा ध्यान दिया जा रहा है. इसी के तहत महेंद्र कालोनी परिसर में मनपा द्वारा निर्मित अस्पताल की बंद और निरूपयोगी पडी इमारत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित 100 बेड का सुतिकागृह शुरू करने को लेकर विधायक सुलभा खोडके द्वारा तमाम आवश्यक प्रयास शुरू किये गये है और जिला वार्षिक नियोजन की समीक्षा बैठक में यह मसला राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के समक्ष उठाया. विधायक सुलभा खोडके द्वारा किये गये प्रयास सफल रहे है और राज्य सरकार की ओर से महेंद्र कालोनी के अस्पताल हेतु 1 करोड 61 लाख रूपयों की निधी अमरावती मनपा को प्रदान की गई है. जिसमें से निर्माण संबंधी कामोें के लिए 69 लाख रूपये, विद्युतीकरण के कामों हेतु 15 लाख रूपये तथा मेडिकल साधनसामग्री उपलब्ध कराने हेतु 77 लाख रूपयों के खर्च का बजट तैयार किया गया है..

Back to top button