अमरावती

डेढ वर्ष में जिला महिला अस्पताल के लिए 26.64 करोड का निधी प्राप्त

विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों से 200 बेड का नया अस्पताल होगा क्रियान्वित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – जिला महिला अस्पताल परिसर में 200 बेड अस्पताल वाली इमारत का बीते 8 वर्षों से रुका हुआ कार्य प्रगतिपथ पर लाने के लिए तथा अस्पताल जल्द से जल्द शुरु कराने हेतु विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार से पहले चरण में 20 करोड की निधि की डिमांड की थी. उनकी डिमांड को मान्य करते हुए चरणबद्ध तरीके से निधि मंजूर कराकर वितरीत किया गया है. जिसके चलते अब इमारत का काम तेजी से किया जा रहा है. अब जिला महिला अस्पताल में 200 बेड वाले अस्पताल हेतु 11.80 करोड का निधि प्राप्त हुआ है. विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों से बीते डेढ वर्षों में 26.64 करोड का निधि मंजूर किया गया है. यह निधि संबंधित विभाग को प्राप्त हो चुका है. अस्पताल निर्माणकार्य भी तेजी से किया जा रहा है. आने वाले दौर में पुराना अस्पताल भी नये से बन रहे 200 बेड वाले अस्पताल की इमारत में समाहित होकर क्रियान्वित होगे. यह निधि उपलब्ध करवाने पर विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आभार माना है.

Back to top button