अमरावती

चांदूर बाजार तहसील के लिए 5746 लाख रूपयों की निधी

राज्यमंत्री बच्चु कडू की विकासात्मक पहल

चांदूर बाजार/दि.9– राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा की गई पहल के चलते चांदूर बाजार तहसील मेें 5746 लाख रूपये की निधी खर्च करते हुए विकासात्मक कार्य किये जायेंगे. जिसमें तहसील के आसेगांव व कुर्‍हा जिप सर्कल में शामिल 13 ग्राम पंचायतों के 29 कामों का समावेश है. इसमें से 1 हजार 190 लाख 85 हजार रूपये के 16 कामोें का भुमिपूजन किया जायेगा. साथ ही 243 लाख 27 हजार रूपये के कामों की शुरूआत होगी.
इसके तहत लाखनवाडी के लिए 785 लाख रूपये, राजनापूर्णा के लिए 218.85 लाख रूपये, सर्फाबाद के लिए 208 लाख रूपये, कविठा के लिए 150 लाख रूपये, आसेगांव के लिए 20.15 लाख रूपये, तुलजापुर गढी के लिए 20 लाख रूपये, हिरूलपूर्णा के लिए 15 लाख रूपये, मासोद के लिए 14.15 लाख रूपये, बेलज के लिए 13 लाख रूपये, तोंडगांव के लिए 10. 15 लाख रूपये, टाकरखेडा पूर्णा के लिए 9 लाख रूपये तथा गोविंदपूर के लिए 7 लाख रूपये के हिसाब से विविध 29 कामों पर यह निधी ग्रामपंचायत निहाय खर्च की जायेगी.
इसके अलावा 4 हजार 311 लाख 63 हजार रूपये के विविध विकास कामोें के तहत चिंचोली काले में 10 लाख रूपये, वाठोडा में 15 लाख रूपये, बेलोरा में 245.46 लाख रूपये,  सिरजगांव बंड में 1504.58 लाख रूपये, नानोरी फाटा, घाटलाडकी रास्ते के लिए 800 लाख रूपये, सुरली में 6.15 लाख रूपये, वारोली  फाटा में 225 लाख रूपये, परसोडा में 10 लाख रूपये, चिचकुंभ में 208 लाख रूपये, घाटलाडकी में 372.11 लाख रूपये, ब्राह्मणवाडा थडी में 912.33 लाख रूपये तथा मार्कंडा में 3 लाख रूपये विविध विकास कामों पर खर्च किये जायेंगे.
राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा चांदूर बाजार तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास हेतु की जा रही पहल को लेकर संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच, सदस्य एवं ग्रामवासियों सहित सभी प्रहार कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री बच्चु कडू के प्रति आभार ज्ञापित किया है.

Back to top button