अमरावतीमुख्य समाचार

जिले के लिए करोड़ों रुपए की निधि मंजूर

राणा दंपत्ति ने ग्रामविकास मंत्री से की थी मांग

अमरावती/ दि. ७- ग्रामविकास मंत्रालय ने अमरावती जिले के लिए करोडों रुपए की निधि मंजूर की है. विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा द्वारा किए गए प्रयास सफल हुए. राज्य के ग्रामविकास मंत्री गिरीष महाजन से राणा दंपत्ति ने मुलाकात की थी. विधायक राणा ने सुझाए २५ करोड़ और सांसद राणा ने ५० करोड़ के विकास कार्यों की मांग को मंजूरी मिली है. इसलिए अब जिले के दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, बडनेरा, अमरावती, धारणी, चिखलदरा, तिवसा, परतवाडा, अचलपुर, चांदूरबाजार आदि तहसील के विविध गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होगी. करोंडों की निधि से अनेक गांवों में विकास की गंगा प्रवाहित होंगी. बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा और कार्यतत्पर सांसद नवनीत राणा के लगातार प्रयास से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र और अमरावती लोकसभा क्षेत्र सहित जिले का कायाकल्प करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार स्तर पर प्रयास जारी है. राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ने जिले का सर्वांगिण विकास करने के लिए हर संभव सहायता करने का अभिवचन दिया है. आज विधायक रवि राणा ने ग्रामविकास मंत्री महाजन से भेंट कर अमरावती जिले के प्रत्येक तहसील के गांव-गांव में पक्की सड़कें, पुल, समाज मंदिर, बाजार ओटा, नालियां, पथदीप, सार्वजनिक शौचालय, आदि विकास कार्यों के लिए निधि की मांग की थी. जिस पर मंत्री महाजन ने निधि मंजूर की है. इस समय विधायक राणा के साथ जितु दुधाने, आशीष कावरे, हर्षल रेवणे, निलेश भेंडे, संदीप ससे, अरूनसिंग, अनुप खडसे आदि उपस्थित थे. अनेक गांवों का कायाकल्प होनेवाले है, इसलिए ग्रामवासियों ने आनंद व्यक्त करते हुए विधायक रवि राणा एवं सांसद नवनीत राणा का आभार माना है.

Related Articles

Back to top button