अमरावतीमहाराष्ट्र

बेमौसम बारिश से नुकसान हेतु 358 करोड की निधि मंजूर

वृद्धिंगत मानक से दी जाएगी मदद

* प्रभावित किसानों की सूची की जाएगी पोर्टल पर अपलोड
अमरावती/दि.07– नवंबर माह में बेमौसम बारिश की वजह से 3 लाख 22 हजार 944 किसानों का 2 लाख 6 हजार 265 हेक्टेअर क्षेत्र में फसलों का 33 फीसद से अधिक नुकसान हुआ था. जिसके लिए वृद्धिंगत मानक के तहत केंद्र सरकार ने 357.95 करोड रुपयों की निधि मंजूर की तथा 31 जनवरी के आदेश से इस निधि को मान्यता भी प्रदान की गई.

जिले में 26 नवंबर से 7 दिसंबर के दौरान बेमौसम बारिश ने खरीफ व रबी फसलों के साथ ही फल बागानों का बडे पैमाने पर नुकसान किया. ऐसे में जिलाधीश सौरभ कटियार के निर्देश पर नुकसान प्रभावित फसलों के संयुक्त पंचनामे कृषि व राजस्व विभाग के संयुक्त पथक द्वारा किया गया और एनडीआरएफ से प्रचलित मानक के अनुसार 206 करोड रुपए की निधि विभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा सरकार से मांगी गई. परंतु 1 जनवरी के आदेश से बेमौसम बारिश की सहायता हेतु सरकार ने वृद्धिंगत मानक घोषित किये. जिसके अनुसार 3 हेक्टेअर की मर्यादा एवं वृद्धिंगत मानक के चलते 357.95 करोड रुपयों की मदद निधि मांग का प्रस्ताव जिलाधीश द्वारा दो सप्ताह पूर्व भेजा गया. जिसके अनुसार अब प्रभावित फसलों हेतु सरकार सहायता निधि को सरकार द्वारा मान्यता दी गई है.

* एक सीजन में एक ही बार सरकारी मदद
अब एक सीजन में हुए नुकसान के लिए केवल एक बार ही सरकार मदद दी जाएगी. जिसकी आवश्यक पडताल व पृष्टि तहसीलस्तर पर की जाएगी. साथ ही प्रभावित किसानों की सूची पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. इस सूची को निवासी उपजिलाधीश द्वारा मंजूरी दिये जाने के बाद सरकार के पास भेजा जाएगा. जिसके बाद उक्त खाते को विशिष्ट क्रमांक प्राप्त होगा तथा केवायसी व आधार लिंक होने के बाद किसान के खाते में निधि जमा होगी.

* तहसीलनिहाय मंजूर सरकारी निधि
सरकार के आदेशानुसार अमरावती तहसील को 27.97 करोड, भतकुली को 13.56 करोड, चांदूर रेल्वे को 11.09 करोड, नांदगांव खंडे को 1.93 करोड, चांदूर बाजार को 3.54 करोड,दर्यापुर को 49.98 करोड, अंजनगांव सुर्जी को 26.29 करोड, धारणी को 3.20 करोड, अचलपुर को 18.39 करोड, मोर्शी को 52.31 करोड, वरुड को 126.58 करोड तथा धामणगांव रेल्वे तहसील को 23.04 करोड रुपए की सरकारी सहायता निधि दिये जाने को मान्यता दी गई है.

Related Articles

Back to top button