अमरावतीमहाराष्ट्र

अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र के 4.69 करोड का फंड मंजूर

विधायक सुलभा खोडके प्रयास सफल

* उपमुख्यमंत्री अजित पवार का माना आभार
अमरावती/दि.27-शहर के अल्पसंख्यंक बहुल क्षेत्र में अच्छी सडकें, नाली निर्माणकार्य, सौंदर्यीकरण तथा अन्य आवश्यक सेवा-सुविधाएं उपलब्ध कर नागरिकों को राहत दिलाने का प्रयास विधायक सुलभा खोडके द्वारा निरंतर शुरु है. इसके अंतर्गत उक्त क्षेत्र का कायाकल्प हुआ है. नागरिकों को विकास पर्व की अनुभूति हो रही है. इसी श्रृंखला में अब अमरावती शहरी क्षेत्र में क्षेत्र विकास कार्यक्रम कार्यान्वित करने 4.69 करोड रुपए का फंड मंजूर किया गया है. वर्ष 2023-24 के वित्त वर्ष में बजटीय निधि अंतर्गत अमरावती शहर के अल्पसंख्यंक बहुल क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं के काम करने के लिए 4.69 करोड रुपए का अनुदान वितरित करने मंजूरी देने पर विधायक सुलभा संजय खोडके ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया है.
क्षेत्र विकास कार्यक्रम कार्यान्वित करने राज्य सरकार के अल्पसंख्यक विभाग ने मंजूरी प्रदान की है. इस संदर्भ में 26 फरवरी को शासन निर्णय जारी कर संबंधित जिलाधिकारी ने मंजूर विकास कार्यों को प्रशासकीय मंजूरात देने की कार्रवाई जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए है. वर्ष 2023-2024 में बजटीय निधि के प्रमाण में विकास कार्यों को मंजूरी देने की बात सरकार के विचाराधीन थी. इस संदर्भ में अनुदान वितरित किया जाए, यह मांग विधायक सुलभा खोडके की ओर से की गई थी. विगत पूरक मांग में भी यह विषय रखा गया था. आखिरकार क्षेत्र विकास कार्यक्रम कार्यान्वित करने मंजूरी दी गई.

Related Articles

Back to top button