अमरावती

बेटियों के विवाह उपलक्ष्य में डॉ. हेडगेवार अस्पताल को निधि भेंट

सेवानिवृत्त बैंक कर्मी राजीव देशपांडे का सामाजिक उपक्रम

अमरावती/दि.21 – स्थानीय जनकल्याण संस्था उपाध्यक्ष साई नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिक व सेवानिवृत्त स्टेट बैंक के कर्मचारी राजीव देशपांडे ने अपनी बेटी सौ.मेहेरा अनिकेत व सौ. मयूरा स्वप्नील के विवाह के उपलक्ष्य में जनकल्याण सेवा संस्थान द्बारा संचालित डॉ. हेडेवार अस्पताल को 1 लाख 1 हजार रुपए की निधि प्रदान की. राजीव देशपांडे ने यह मंगल निधि अस्पताल के प्रस्तावित आयसीयू के लिए प्रदान की है.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मेंं बाल्य अवस्था से कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मचारी राजीव देशपांडे ने भारतीय मजदूर संघ का भी नेतृत्व किया है. सामाजिक दायित्व के चलते उनके मन में भावना जागृत हुई. जिसमें उन्होंने उनकी पत्नी सौ.मृणाल देशपांडे सहित अपनी बेटी के विवाह उपलक्ष्य में मंगल निधि प्रदान की है. राजीव देशपांडे व मृणाल देशपांडे, सौ. मेहेरा अनिकेत, सौ. मधुरा स्वप्नील ने निधि का धनादेश संस्था अध्यक्ष अजय श्रॉफ व सचिव गोविंद जोग तथा डॉ. हेेडगेवार अस्पताल के प्रकल्प संचालक डॉ. यशोधन बोधनकर को सौंपा.

Back to top button