अमरावती

10 मरीजों के मोतीयाबिंद ऑपरेशन के लिए निधि प्रदान

लायंस इंद्रपुरी का सेवाभावी उपक्रम

अमरावती -दि.8 स्थानीय धन्वंतरी सहकारी अस्पताल व लायंस नेत्र अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसमें गुरुवार को नेत्र शल्यक्रिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर 10 मरीजों के मोतीयाबिंद ऑपरेशन के लिए लायंस इंद्रपुरी द्बारा निधि उपलब्ध करवाई गई.
कार्यक्रम में धन्वंतरी अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. उल्हास संगई, प्रा. अशोक ठाकरे, डॉ. राजेंद्र गणेडीवाल, डॉ. जयश्री इंगोले, डॉ. मृदुला मलिये, डॉ. साक्षी जिंतुकर, लायंस क्लब अध्यक्ष एड. प्रशांत देशमुख, हरप्रितसिंग सलूजा, चंद्रकांत भाई पोपट उपस्थित थे. लायंस इंद्रपुर के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत पोपट, की ट्रस्ट स्व. लिलाबेन मंगलजी भाई पोपट फाउंडेशन की ओर से 10 जरुरतमंदों को मोतीयाबिंद आपरेशन हेतु निधि प्रदान की गई. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में तेजस पोपट उपस्थित थे. प्राप्त निधि से दिनकर, नागपुरे, हरिश तायडे, पुष्पा मोहोड, यमुना सरोदे, नर्मदा गुलसुंदरे, रावसाहब यावले, विकास कोल्हे, जिजा हिवरकर, कमल माहुलकर का ऑपरेशन किया जाएगा.

Back to top button