अमरावती

नागरिक अस्पताल में सोनोग्राफी व पैथॉलॉजी लैब के लिए निधि उपलब्ध कराई जाए

समाजवादी पार्टी की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.११ – नागपुर गेट स्थित नागरिक अस्पताल में सोनोग्राफी तथा पैथॉलॉजी लैब व रखरखाव के लिए निधि उपलब्ध करवाई जाए, ऐसी मांग समाजवादी पार्टी द्बारा की गई है. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन विधायक सुलभा खोडके को सौंपा और उसकी प्रतिलिपी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, जिला शल्य चिकित्सक श्यामकांत निकम को भिजवाई.
निवेदन में कहा गया कि नागपुरी गेट यहां पर पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत के प्रयासों से नागरिक अस्पताल शुरू किया गया था. इस अस्पताल मेें पैथॉलॉजी लैब व सोनोग्राफी मशीन तथा अस्पताल के रखरखाव के लिए निधि की आवश्यकता है. जिसमें अस्पताल को निधि उपलब्ध करवाई जाए, ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई.
निवेदन में यह भी कहा गया कि नागपुरी गेट स्थित नागरिक अस्पताल में सोनोग्राफी व पैथॉलॉजी लैब की व्यवस्था उपलब्ध किए जाने पर भातकुली, सुकडी बनारसी,कामुंजा,वलगांव, नवसारी क्षेत्र के नागरिको को इसका लाभ होगा. इस समय नौशाद शे. इब्राहिम, जाकीर हुसैन शे. छोटू, मो. नासिर मो. निसार, मो. जलील नसीब, मोसिन खान अहमद खान, इमरान खान दाउद खान, सलीम खान जावेद, डॉ. मोहन ताडे, इरशाद हुसैन लियाकत हुसैन, शे. फरीद शे.नजीर,अलनवाज अहमद उपस्थित थे.

 

Back to top button