अमरावती

बाढग्रस्त पुर्नवसित गांवों के लिए निधि उपलब्ध करवायी जाएगी

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा

अमरावती/ दि.16– पुर्नवसित गांव देवरा, देवरी, रेवसा व पुसदा गांवों में नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु जल्द ही आवश्यक निधि उपलब्ध करवायी जाएगी ऐसा जिले की पालकमंत्री तथा राज्य की महिला व बालविकास मंडी एड. यशोमति ठाकुर ने कहा. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने बताया कि पुर्नवसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने निधि को लेकर चर्चा की गई जिसमें उन्होंने निधि उपलब्ध करवाने में सकारात्मकता दर्शायी. जिसमें अब जल्द ही जिले के 2007 में बाढ की वजह से जिन गांवों का पुर्नवसन किया गया था उन गांवों के लिए निधि उपलब्ध होगी ऐसा विश्वास पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया.

Back to top button