अमरावती

नांदगांव पेठ में अन्य कार्यों के लिए निधि उपलब्ध कराई जाएगी

पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर का आश्वासन

  • नांदगांव पेठ ग्रामपंचायत का लोकार्पण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१६ – नांदगांव पेठ के शादलबाबा दरहगाह व संगमेश्वर संस्थान विकास के अलावा आवश्यक कार्यों व रास्तों के लिए पर्याप्त निधि उपलब्ध कराई जाएगी, यह आश्वासन पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने नांदगांव पेठ में दिया.
आज पालकमंत्री के हाथों नांदगांव पेठ ग्रामपंचायत के इमारत का लोकार्पण किया गया. इस समय जिप अध्यक्ष बबलु देशमुख, पंचायत समित सदस्य बालासाहेब देशमुख, सरपंच कविता डांगे, उपसरपंच मजहर खान सफदर खान, पूर्व जिप सभापति जयंत देशमुख, गोपाल धर्माले आदि उपस्थित थे. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि नांदगांव पेठ में वाचनालय व अन्य विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा. विकास कार्यों के लिए निधि की कमी पडने नहीं दी जाएगी. कार्यक्रम में विविध मान्यवर व नागरिक उपस्थित थे.

  • माहुली जहांगीर में आईएसओ आंगनवाडी का उद्घाटन

माहुली जहांगीर में नए सिरे से बनाए गए आईएसओ मानांकन प्राप्त अंगनवाडी का उद्घाटन पालकमंत्री के हाथों किया गया. अंगनवाडी निर्माण कार्य सहित अन्य सुविधाओं के लिए 10 लाख रुपयों का निधि भी उपलब्ध कराया जाएगा. मनरेगा के अलावा जिला नियोजन योजना से निधि का प्रावधान करने की भी जानकारी पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने दी. इस अवसर पर जिप महिला व बालविकास सभापति पूजा आमले, जिप सदस्य अलका देशमुख, भारती गेडाम, विरेंद्र लंगडे, गजानन राठोड, तिवसा पंचायत समिति सभापति संगीता तायडे, शिल्पा महल्ले, ज्योती ठाकरे, उषा देशमुख, माहुली जहांगीर के सरपंच प्रिती बुंदिले, उपसरपंच सादीक भाई आदि उपस्थित थे. इस समय अंगनवाडी सेविका निलिमा मंगले के हाथों पालकमंत्री का सत्कार भी किया गया.

  • अंगणवाडी सेविकाओं की पदोन्नति के लिए नीतियां बनाएंगे

कोरोना काल में अंगनवाडी सेविकाओं ने अपनी जान की परवाह न करते हुए घर-घर जाकर कोरोना संक्रमितों का सर्वेक्षण कर महत्वपूर्ण जानकारी संकलित करने का काम किया है. कोविड काल में चलाई गई मुहिम से ही कोरोना की पहली व दूसरी लहर को रोकने में प्रशासन को सफलता मिली है. इसमें अंगनवाडी सेविकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. अंगनवाडी सेविकाओं को सीडीपीओ पद पर पदोन्नती देने के लिए नीतियां बनाई जाएगी. वहीं आशा वर्करों को नियमित मानधन दिलाने का प्रयास करेंगे. यह जानकारी पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने दी. यावली शहीद में कोरोना के दौरान बेहतर काम करने वाली अंगनवाडी सेविका, आशा वर्कर, महिला पुलिस व स्वास्थ्य कर्मचारी आदि का पालकमंत्री के हाथों सत्कार किया गया. इस समय जिप महिला व बालविकास सभापति पूजा आमले, अलका देशमुख, भारती गेडाम, विरेंद्र लंगडे, संगीता तायडे, शिल्पा महल्ले, पूजा यावलीकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button