अमरावतीविदर्भ

मुलभुत सुविधाओं के लिए निधी कम नहीं पडने दी जायेगी

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर (Yashomati Thakur) ने दिया आश्वासन

अमरावती जिले में सार्वजनिक इमारतों के प्रस्तावित काम दर्जेदार व गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए. इन विकास कामों के लिए निधी की कमी नहीं पडने दी जायेगी. इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया.

जिला परिषद व अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों के नियोजीत प्रशासकीय इमारतों के प्रारूप, नियोजन व अपेक्षित कामों की समीक्षा करने हेतु पालकमंत्री एड. ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक जिलाधीश कार्यालय में संपन्न हुई. जिसमें उन्होंने उपरोक्त आश्वासन दिया. इस बैठक में विधायकद्वय सुलभा खोडके व राजकुमार पटेल, जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख, जिलाधीश शैलेश नवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमोल येडगे तथा मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे आदि उपस्थित थे. इस बैठक में जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, सभी इमारतों के प्रारूप परिपूर्ण होने चाहिए और उनकी रचना बेहतरीन व नाविन्यपूर्ण होनी चाहिए. जिसके लिए दीर्घकालीन दृष्टि से नियोजन किया जाना चाहिए. साथ ही इमारतों का स्वरूप बेहतरीन, कल्पक व सौंदर्यपूर्ण रहना चाहिए. पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, अमरावती जिला संत गाडगेबाबा, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहब देशमुख जैसे महापुरूषों तथा संत महात्माओं की भुमि है. अत: इन इमारतों में इन महापुरूषों के म्युरल्स् व प्रतिमाओं का समावेश होना चाहिए. साथ ही इमारतों के प्रस्ताव में फर्निचर तथा सभागृह में अभ्यागतों हेतु गैलरी आदि सुविधाओं का समावेश होना चाहिए. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि, इमारत का काम दीर्घकालीन होता है, अत: इस दृष्टि से परिपूर्ण नियोजन किया जाना चाहिए. जिसके लिए आवश्यक निधी उपलब्ध करायी जायेगी.

इस बैठक में अमरावती जिला परिषद, विविध पंचायत समिती, मध्यवर्ती प्रशासकीय इमारत, विभागीय मध्यवर्ती प्रशासकीय इमारत तथा जिलाधीश कार्यालय आदि विविध कार्यालयों की नियोजीत इमारतों को लेकर चर्चा की गई.

Yashomati-Thakur-amravati-mandal

Back to top button