अमरावती

छह महिने से बंद पडा है निराधारों का अनुदान

जानकारी हासिल करने मार रहे तहसील के चक्कर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – संजय गांधी निराधार योजना व श्रावण बाळ योजना के लाभार्थियों को पिछले 6 महिने से अनुदान ही नहीं है. इस योजना के वृध्द लाभार्थी अनुदान के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहे है. जिससे यह अनुदान निश्चित कहा अटका इस तरह का प्रश्न निर्माण हुआ है.
संजय गांधी योजना अंतर्गत हर लाभार्थी को हर महिने 6 रुपए व 1 से ज्यादा परिवार रहने वालों को 900 रुपए मिलते है. अमरावती जिले में लगभग 1 लाख इसके लाभार्थी है. लाभार्थी हर रोज कभी बैंक कभी तहसील के चक्कर काटते है किंतु उन्हें अगले महिने में पैसे जमा होंगे, ऐसा बताया जा रहा है. पिछले 6 महिने से यह प्रकार शुरु है. मिली हुई जानकारी के अनुसार लाभार्थियों को सितंबर महिने से अनुदान नहीं मिला है. तो कुछ लाभार्थियों को जुलाई से अनुदान की प्रतीक्षा है. कोरोना के समय में गरीब, निराधारों के हाल हुए. इस स्थिति में इन निराधार लोगों को अनुदान न मिलने से उनके क्या हाल हुए होंगे, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. बैंक में जाने पर अनुदान ही जमा न होने का कारण बताया जाता है. जिससे अनेक वृध्द लाभार्थी जिलाधिकारी कार्यालय के संजय गांधी निराधार योजना के कार्यालय में आकर पूछताछ करते है किंतु उन्हें भी केवल आश्वासन देकर लौटाया जाता है. तब इन निराधारों ने क्या करना, इस तरह का प्रश्न उपस्थित कर तत्काल अनुदान देने की मांग अनेक लाभार्थियों नेकी है.

Back to top button