अमरावती

बामसेफ के नाम पर जमा कर रहे फंड

भारत मुक्ति मोर्चा व्दारा कार्रवाई की मांग

* राज्यस्तरीय प्रदर्शन
अमरावती/दि.26- बामसेफ के नाम पर रत्नागिरी जिले में अवैध फंड वसूली हो रही है. इसमें शिकायत देने पर भी पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की है. इसका विरोध करते हुए आज भारत मुक्ति मोर्चा ने राज्यव्यापी आंदोलन किया. अमरावती में किए गए प्रदर्शन में संतोष धंदर और साथी मौजूद थे. उन्होंने कलेक्टर को निवेदन भी दिया. जिसमें आरोपी अशोक भाटकर पर कार्रवाई की मांग की. एपीआई मनोज भोसले पर जानबूझकर कार्रवाई नहीं करने और इससे आरोपी भाटकर खुला घूमने का आरोप निवेदन में किया गया. 24 घंटे की मुहलत दी गई है अन्यथा और तेज आंदोलन करने की बात की गई.
प्रदर्शन में विवेक कडू, छत्रपति कटकतलवारे, अमित लांजेवार, अनित्य हिरोडे, अमर घोडेस्वार, किरण घोडेस्वार, रुजाता गजबे, प्रवीण सवई, सिद्धांत बनसोड, चरणदास छापानी, शाश्वत कडू, पद्मकर गजभिये, प्रमोदिनी वाघमारे, उज्वल चव्हाण, दीवाकर गजभिये, शिवप्रकाश बनसोड, बाबूराव मोहोड, विवेक गावंडे आदि सहभागी हुए.

Related Articles

Back to top button