अमरावती

तहसील के विकास कार्यों के लिए 28 करोड रुपयों का निधि मंजूर

प्रशासकीय इमारतों व गड्ढे से पटे रास्तों की होगी दुरुस्ती

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२४ – तहसील में अनेक रास्तों की दुर्दशा हो चुकी है. यह रास्ते दुरुस्त करने के लिए विधायक देवेंद्र भुयार लगातार प्रयास कर रहे है. मोर्शी तहसील के रास्ते विकास व दुरुस्ती के कार्य के लिए राज्य सरकार की ओर से 28 करोड 95 लाख 66 हजार रुपए का निधि विधायक देवेंंद्र भुयार ने मंजूर करवा लिया है. इस निधि के माध्यम से मोर्शी तहसील की प्रशासकीय इमारतों व गड्ढे से पटे रास्तों की दुरुस्ती की जाएगी.
हाल के आर्थिक बजट में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मोर्शी तहसील के विकास कार्यों के लिए 28 करोड 95 लाख 66 हजार रुपए का निधि मंजूर कराया. जिसमें से तहसील की मुख्य सडकों के लिए 15 करोड 99लाख 35 हजार रुपए का निधि खर्च होगा. जिसके तहत उदखेड, खोपडा, लाडकी, शिरखेड रास्ता दुरुस्त करने के लिए 5 करोड, मोर्शी, मनीमपुर, तरोडा, धानोरा, पाला, दापोरी मार्ग के लिए 6 करोड रुपए, उदखेड, खोपडा, लाडकी, शिरखेड रास्ता दुरुस्ती के लिए 3 करोड 70 लाख, रिध्दपुर, आस्टोली, तरोडा, खेड, अंबाडा मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 1 करोड 29 लाख 35 हजार रुपए, मोर्शी में नई प्रशासकीय इमारत निर्माण कार्य के लिए 12 करोड, 96 लाख, 321 हजार रुपए खर्च किये जाएंगे.

Related Articles

Back to top button