अमरावती

एचव्हीपीएम के प्रशिक्षण केंद्र का बकाया निधि सरकार से वितरित

पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर के प्रयास लाए रंग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – अनुसूचित जाती व नवबौद्ध समूह के युवकों के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के माध्यम से चलाए जा रहे सैन्य व पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण की 22 वीं बैच के लिए निधि अप्राप्त था. राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर के प्रयासों से यह निधि तत्काल वितरित करने की मान्यता दी गई है.
यहां बता दें कि अनुसूचित जाती व नवबौद्ध युवकों के लिए विविध संस्थाओं के माध्यम से विविध स्थलों पर सैन्य व पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण चलाया जाता है. जिसके तहत अमरावती के हव्याप्र के प्रशिक्षण केंद्र को मान्याता दी गई है. सामाजिक न्याय विभाग की सूचना पर 15 जून 2019 से 15 सितंबर 2019 की अवधि में निवासी स्वरुप में प्रशिक्षण चलाया गया. 22 वीं बैच की निधि में 13 लाख 43 हजार रुपए की रकम बकाया थी यह निधि नहीं मिलने से पालकमंत्री ठाकूर ने सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंंडे को निवेदन दिया. बार-बार प्रयास करने के बाद यह निधि वितरण को मान्यता दी गई है. जिससे अब आगे का कामकाज आसान होगा.

Related Articles

Back to top button