
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – लायंस क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी के पूर्व अध्यक्ष व हरिना नेत्रदान समिति के सदस्य चंद्रकांत पोपट परिवार की, ओर से जेल क्वॉटर परिसर के रहने वाले व्यक्ति को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए निधि प्रदान की. उस व्यक्ति का ऑपरेशन बडनेरा रोड स्थित धन्वतरी अस्पताल में करवाया जाएगा.
पोपट परिवार द्वारा राजापेठ स्थित उनके रघुवीर रिफे्रशमेंट प्रतिष्ठान में निधि प्रदान की गई. इस समय चंद्रशेखर वानखडे ने निधि स्वीकार की. इस अवसर पर लायंस इंद्रपुरी अध्यक्ष अजय लुल्ला, पूर्व अध्यक्ष राजकुमार मनोजा, हरिना नेत्रदान समिति के चंदूभाई आडतिया, सुरेश बसानी उपस्थित थे. ऑपरेशन के लिए निधि उपलब्ध करवाए जाने पर लायंस इंद्रपुरी के अध्यक्ष अजय लुल्ला ने पोपट परिवार का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार कर अभिनंदन किया.