अमरावतीमहाराष्ट्र

दो युवकों के उपचार के लिए जुटाई धनराशि

भाजपा महिला मोर्चा महासचिव अनिता लांजेवार का सराहनीय कार्य

मोर्शी/ दि. 31– पेठपुरा परिसर में फीमर हेड (वॉल) खराब हुए दो युवकों के लिए भाजपा महिला मोर्चा महासचिव अनिता लांजेवार ने धनराशि जुटाई. जिसमें उनके द्बारा किए गये इस सराहनीय कार्य की वजह से दोनों युवकों को जीवनदान मिला. दोनों ही युवकों का सावंगी मेघे अस्पताल में सफल ऑपरेशन किया गया.
स्थानीय पेठपुरा परिसर में रहनेवाले नीलेश शिरभाते व सुनील साठवणे वॉल की बीमारी से त्रस्त थे. उन्हें उपचार के लिए लाखों रूपए खर्च आ रहा था. लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के चलते वे उपचार करवाने में असमर्थ थे. ऐसे में भाजपा महिला मोर्चा अनिता मनोज लांजेवार ने पूर्व सांसद रामदास तडस व क्षेत्र के विधायक उमेश उर्फ चंदु लांजेवार से आर्थिक मदद दिए जाने की अपील की. दोनों ने ही उपचार के लिए आर्थिक सहायता की. दोनों ही मरीजों को सावंगी मेघे अस्पताल ले जाया गया और उनका ऑपरेशन करवाया गया. जिससे दोनों ही मरीजों को बडी राहत मिली है.
दोनों ही युवकों की आर्थिक परिस्थिति अत्यंत खराब होने के कारण विविध संगठनों से आर्थिक मदद किए जाने की भी अपील अनिता लांजेवार ने थी. जिसमें उन्हें उनके निवास पर विधायक चंदुभाउ यावलकर ने उन्हें आर्थिक मदद की. इस समय भाजपा शहर प्रमुख राहुल चौधरी, प्रवीण राउत, हर्षल चौधरी, अंकुश धावडे, नितिन चिखले, मनोज लांजेवार तथा भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी प्रतिभा राउत, सुनंदा लाडवीकर सहित भाजपा कार्यकर्ता व मरीज युवकों के परिजन उपस्थित थे.

Back to top button