अमरावती

समाज भवन निर्माण के लिए निधि उपलब्ध की जाएं

सरयूपारिण ब्राह्मण सभा की मांग, सांसद बोंडे से की मुलाकात

अमरावती /दि. ३०- समाज भवन के निर्माण हेतु निधि उपलब्ध करने की मांग श्री सरयूपारिण ब्राह्मण सभा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद डॉ.अनिल बोंडे से की है. जिस पर सांसद बोंडे ने समाज भवन निर्माण के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया. श्री सरयूपारिण ब्राह्मण सभा ने समाज के सहयोग से सभा के मालकियत की जगह की हाल ही में रजिस्ट्री की. पुराना बायपास रोड बडनेरा समीप गुप्ता पेट्रोल पंप के पीछे करीब १० हजार फीट की जगह खरीदी. इस जगह पर समाज भवन निर्माण का संकल्प लेकर सभा के पदाधिकारियों ने तैयारियों शुरु कर दी है. इसी श्रृंखला में सांसद डॉ.अनिल बोंडे से मुलाकात कर समाज भवन के लिए निधि की मांग की. इस समय मुकेश तिवारी, आनंद मिश्रा, दुर्गेश तिवारी, शैलेंद्र मिश्रा, रूपेश तिवारी, संतोष त्रिपाठी, सुशील दुबे, मनोज मिश्रा, अमित तिवारी, रामनारायण तिवारी, राजेश्वरदत्त तिवारी, सुधीर तिवारी, सुधीर पांडेय, रामनारायण पांडेय, कृष्णदेव तिवारी, गोपाल मिश्रा, सूरज मिश्रा, अभिषेक मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Back to top button