-
निजी सचिव उमेश ढोणे ने सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.3 – अमरावती जिले में जलापूर्ति योजना को मंजूर कर निधि उपलब्ध करवायी जाए ऐसी मांग सांसद नवनीत राणा व विधायक राणा ने सरकार से की. उन्होंने इस आशय का निवेदन राज्य सरकार को भिजवाया. यह ज्ञापन उनके निजी सचिव उमेश ढोणे ने मंगलवार को उपजिला अधिकारी बिजवल को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि जल जीवन मिशन कृति मसौदा 2020-21 अंतर्गत प्रस्तावित कार्यो को तथा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को मंजूरी दी जाए. ऐसी मांग निवेदन व्दारा जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल, जलापूर्ति विभाग के सचिव तथा मजीप्रा मुंबई के सचिव से की गई.
उपरोक्त मांग में अमरावती जिले के बारलिंगा तथा चिखलदरा में 21.51 करोड रुपयों की जलापूर्ति योजनाएं कार्य, अमरावती जिले के 24 गांव, जलापूर्ति योजना में अचलपुर तहसील में करीब 46.77 करोड 19 गांव जलापूर्ति योजना चांदूर बाजार में 22.87 करोड रुपए, अमरावती जिले के 156 गांव दर्यापुर, अंजनगांव जलापूर्ति योजना अंदाजन मूल्य 19.74 करोड रुपए, अमरावती जिले के 105 गांव भातकुली, चांदूर बाजार में अंदाजन मूल्य 165.53 करोड रुपये उपरोक्त गांवों में प्रादेशिक ग्रामीण जलापूर्ति योजना को मजबूतीकरण का प्रस्ताव मजीप्रा की यंत्रणा मार्फत योग्य मार्ग से संबंधित यंत्रणा व्दारा सरकार के पास प्रस्तुत कया गया है. यह लोकाभिमुख कार्य है. इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता देकर निधि मंजूर किया जाये, ऐसा निवेदन में कहा गया.