अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मोर्शी-वरुड संतरा प्रकल्प के लिए दी जाएगी निधि

डेप्यूटी सीएम पवार ने भरी हामी

* मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक
मुंबई/दि.16 – अमरावती जिले के मोर्शी-वरुड में अत्याधुनिक संतरा प्रक्रिया प्रकल्प स्थापित करने हेतु आवश्यक रहने वाली निधि जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी. इस आशय का आश्वासन राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा वित्त व नियोजन मंत्री अजीत पवार द्वारा दिया गया है. मंत्रालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उपरोक्त आश्वासन देने के साथ ही डेप्यूटी सीएम अजीत पवार ने यह विश्वास भी जताया कि, यह प्रकल्प क्षेत्र के संतरा उत्पादकों के लिहाज से गेमचेंजर साबित होगा.
मोर्शी-वरुड के संतरा प्रकल्प साबित करने हेतु गत रोज डेप्यूटी सीएम अजीत पवार की अध्यक्षता के तहत मंत्रालय में एक समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. इस समय विधायक देवेंद्र भुयार, पणन विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश कुमार, कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अनूप कुमार, नियोजन विभाग के प्रधान सचिव सौरभ विजय, कृषि आयुक्त डॉ. प्रवीण गेडाम, महाराष्ट्र कृषि उद्योग विकास मंडल के संचालक मंगेश गोंदवले, पणन मंडल के व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. केदार जाधव, अमरावती कृषि विभाग के सहसंचालक के. एस. मुले, विदर्भ एग्रोवीजन प्रोड्यूसर कंपनी के अमित जिचकर सहित महाराष्ट्र कृषि उद्योग विकास मंडल व पणन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
इस बैठक में डेप्यूटी सीएम अजित पवार ने कहा कि, अमरावती संभाग में संतरे का बुआई क्षेत्र काफी अधिक है और क्षेत्र के संतरा उत्पादक किसानों को कई बार अत्यल्प दामों में संतरे की विक्री करनी पडती है. ऐसे में यदि संतरे पर अत्याधुनिक संयंत्रों के जरिए प्रक्रिया करते हुए ज्यूस कॉन्सट्रेट, इसेन्सियल ऑइल, पिल पावडर, पशुखाद्य, ज्यूस टेट्रापैक ज्यूस, पेंट बोतल आदि प्रकार के अलग-अलग उत्पादन तैयार करने पर संतरा फल की मूल्यवृद्धि होकर इससे किसानों को अतिरिक्त फायदा मिल सकता है.

* विदर्भ एग्रो विजन प्रोड्यूसर कंपनी तथा महाराष्ट्र कृषि उद्योग विकास महामंडल के साथ भागीदारी के जरिए संयुक्त उपक्रम के तौर पर मोर्शी व वरुड में संतरा प्रक्रिया प्रकल्प चलाया जाएगा, ऐसी जानकारी इस समीक्षा बैठक के जरिए सामने आयी है.

Back to top button