अमरावतीमहाराष्ट्र

रिद्धपुर के सर्वांगिण विकास हेतु उपलब्ध कराई जाएगी निधि

पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दिया आश्वासन

* रिद्धपुर में पुलिस चौकी का किया लोकार्पण
अमरावती/दि.5– महानुभावपंत की काशी के तौर पर प्रसिद्ध रहने वाले रिद्धपुर में दुनिया के पहले मराठी भाषा विद्यापीठ की स्थापना होने जा रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए रिद्धपुर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के दृष्टिकोण से पुलिस चौकी की स्थापना करते हुए आज उसका लोकार्पण किया जा रहा है. साथ ही रिद्धपुर के सर्वागिण विकास हेतु नागरिकों की मांग हेतु प्राथमिकता देते हुए सीएसआर फंड व अन्य योजनाओं से निधि उपलब्ध करायी जाएगी. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री एवं जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा दी गई.
गत रोज शिरखेड पुलिस स्टेशन अंतर्गत रिद्धपुर में स्थापित की गई पुलिस चौकी का जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के हाथों स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के राजस्व भवन से ऑनलाइन पद्धति के जरिए लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर वे अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस समय विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, जिलाधीश सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा व निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
इस समय अपने संबोधन में जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि, जल्द ही पूरी दुनियाभर के संशोधक व अनुयायी मराठी भाषा के संशोधन हेतु रिद्धपुर को भेंट देंगे. जिसे ध्यान में रखते हुए इस परिसर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु पुलिस चौकी स्थापित करने का मानस सरकार ने तय किया था. इसके साथ ही आगे भी रिद्धपुर के सर्वागिण विकास हेतु नागरिकों की मांग के अनुसार आवश्यक सेवाओं व सुविधाओं की निर्मिति हेतु सरकार द्वारा निधि की आपूर्ति की जाएगी.

Related Articles

Back to top button