अमरावती

मोर्शी-वरुड तहसील के सिंचाई प्रकल्पों के लिए ८ करोड ४६ लाख रुपए की निधि

विधायक देवेंद्र भुयार के प्रयास सफल

वरुड प्रतिनिधि/दि.१७ – मोर्शी-वरुड तहसील के प्रकल्पों के कार्य पूर्ण किए जाने के लिए विधायक देवेंद्र भुयार (MLA Devendra Bhuyar) के प्रयासों से राज्य सरकार ने ८ करोड ४६ लाख रुपए निधि मंजूर की. जिसमें झटामझरी प्रकल्प ९७ लाख ७८ हजार, पवनी प्रकल्प के लिए २.२९ करोड, भेमडी प्रकल्प के लिए २.३९ करोड, लघु चारगढ प्रकल्प के लिए ३ करोड की निधि मंजूर की गई. इन प्रकल्पों के कार्यो को पूर्ण करने का आश्वासन विधायक देवेंद्र भुयार ने दिया था और अपने प्रयत्नों से महाविकास आघाडी सरकार के माध्यम से उन्होंने निधि मंजूर करवायी.
ड्रॉय जोन मोर्शी, वरुड तहसील में कुछ वर्षो से पवनी, झटामझरी, भिमडी, चांदसवाठोडा, वर्धा डायवर्शन पांढरी, उध्र्व वर्धा व लघु चारगढ सिंचाई प्रकल्प है. इनके कार्य कुछ वर्षो से रोक दिए गए थे. सभी प्रकल्पों की १३ हजार हेक्टर जमीन सिंचाई क्षेत्र में नहीं आ रही थी. प्रकल्पों पर ज्यादा खर्च हो गया था, फिर भी किसानों को लाभ नहीं हो रहा था. इसमें विशेष रुप से पूर्व कृषि मंत्री हर्षवर्धन देशमुख, विधायक देवेंद्र भुयार ने राज्य सरकार के सामने यह मामला रखा. विधायक देवेंद्र भुयार ने जलसंपदा मंत्री जयंत पाटील व संबंधित अधिकारियों से झूम एप द्वारा बैठक ली. दो घंटे की मैराथॉन बैठक के बाद प्रकल्प के लिए निधि मंजूर कर ली गई. पिछले १० वर्षो से रुके हुए सिंचाई प्रकल्पों के कार्यो को अब गति मिलेगी. ऐसा किसानों द्वारा समाधान व्यक्त किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button