विधायक रंजित पाटील की निधि से शिवाजी स्कूल को फर्निचर भेंट
विविध स्कूल व महाविद्यालय व्दारा किया गया सत्कार
अमरावती/दि.14 – पूर्व राज्यमंत्री विधायक डॉ. रंजित पाटील की स्थानीय विकास निधि से पथ्रोट के जयसिंग विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला को शालापयोगी फर्निचर भेंट किया गया. डॉ. रंजित पाटील की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में प्रा.पदमाकर घोगरे,मनीष हावरे,सिनेट सदस्य समीर हावरे, प्रा. केलझरकर, घटाले,सायर मॅडम, शिवाजी स्कूल के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख,मोरे,सुमित निंभोरकर,मनोज देशमुख, प्रसाद देशमुख, प्रवीण धोटे, ओमप्रकाश दुपारे उपस्थित थे.
मोर्शी तहसील की शिवाजी स्कूल,प्रगति विद्यालय अडगांव व ज्ञानदीप हाइस्कूल ब्राम्हणवाड़ा इन शालाओं को 1 लाख से अधिक ुरुपए के शालेय उपयोगी वस्तुओं का वितरण विधायक डॉ. रंजित पाटील के हाथों किया गया. कार्यक्रम के दौरान विविध शाला, महाविद्यालय की ओर से विधायक डॉ. रंजित पाटील का शाल, श्रीफल देकर सत्कार किया गया. संचालन नारायण इंगले, मदने ने प्रास्ताविक दुबे ने व आभार प्रदर्शन वडनेरकर ने किया. इस अवसर पर अमरावती जिले की विविध स्कूलों व महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.