अमरावतीमहाराष्ट्र

पुरस्कार वितरण और आनंद मेले के साथ ‘फ्यूजन फिस्टा’ स्नेह सम्मेलन का समापन

तीन दिवसीय सम्मेलन में हुए रंगारंग कार्यक्रम

अमरावती /दि.10– जिला वकील संघ द्वारा तीन दिवसीय ‘फ्यूजन फिस्टा’ स्नेह सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में रविवार को विविध स्पर्धाओं का फाइनल राउंड खेला गया, जिसमें अपनी कला का जौहर दिखाते हुए विविध स्पर्धकों ने पुरस्कार जीते. साथ ही अंतिम दिन भी फ्यूजन फिस्टा में सुरों की महफिल सजी.
रविवार की सुबह अंताक्षरी स्पर्धा का फाइनल मुकाबला खेला गया. स्व. ज्ञानेश्वर सिरसाट के सहयोग से पारिवारिक हिंसाचार कानून में पुरुषों के संरक्षण हेतु प्रावधानों की आवश्यकता इस विषय पर मार्गदर्शन किया गया. सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक वादविवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया. शाम 6 बजे उठता लात बसता बुक्की नाटिका प्रस्तुत की गई. जिसमें सामाजिक संदेश देते हुए अगर हम नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो हमें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पडेगा, यह जानकारी दी गई. अंत में पुरस्कार वितरण में पुरस्कारों की बौछार हुई. सभी ने आनंद मेले का लाभ लेते हुए स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ खेलों का भी बच्चों के साथ बच्चे बनकर आनंद लिया. इस कार्यक्रम का एड. गजानन तांबटकर की ओर से प्रायोजन रहा. जिला वकील संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फ्यूजन फिस्टा स्नेह सम्मेलन को सफल बनाने अध्यक्ष एड. विश्वास काले, सचिव एड. चंद्रसेन गुलसुंदरे, उपाध्यक्ष एड. नितिन राउत, ग्रंथालय सचिव एड. मो. वसीम शेख, सदस्य एड. सोनाली महात्मे, एड. शाहू चिखले, एड. सारिका भोंगाडे (ठाकरे), एड. विक्रम सरवटकर, एड. सूरज जामठे, एड. गजानन गायकवाड, एड. मांगल्य निर्मल, प्रसिद्धि प्रमुख एड. राजू कलाने व एड. गौतम खोब्रागडे के साथ जिला वकील संघ के सदस्यों ने अथक परिश्रम किये. कार्यक्रम का संचालन एड. जिया खान, एड. धीरज वानखडे, प्रस्तावना एड. नितिन राउत व आभार एड. चंद्रसेन गुलसुंदरे ने माना. इस अवसर पर बडी संख्या में सदस्यों का सहभाग रहा.

Back to top button