अमरावती

नेमराज देशमुख को फ्यूचर अर्थ फाउंडेशन का अमरावतीरत्न पुरस्कार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – स्थानीय बडनेरा रोड पर स्थित मे. देशमुख इंजिनीयरिंग एन्ड फेब्रिकेशन के संचालक नेमराज अवचितराव देशमुख को फ्यूचर अर्थ फाउंडेशन का अमरावतीरत्न पुरस्कार 2021 घोषित किया गया है. नेमराज देशमुख यह अकोला जिले के माना गांव के निवासी है, लेकिन बचपन से ही वे काफी चाणाक्ष्य बुध्दि के थे. 10 वर्ष की उम्र में घर से बाहर निकले देशमुख ने एक वर्कशॉप में काम करना शुरु किया. साथ में पढाई भी की. आगे डिप्लोमा इंजिनियरिंग पूर्ण कर उन्होंने वर्कशॉप में काम सिखा. डिप्लोमा इंजिनियरिंग पूर्ण होेते ही राम मेघे कॉलेज के वर्कशॉप में काम किया. उसके बाद बडनेरा रोड पर सातुर्णा में उन्होंने 1500 चौरस फीट जगह खरीदी और वहां उन्होंने अपना फेब्रिकेशन का वर्कशॉप खोला. उसके बाद स्वयं ही ट्राली बनाने का काम उन्होंने शुरु किया. इससे पहले भी उन्हें विविध पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार घोषित किये जाने पर उनका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

 

Back to top button