अदालती कार्यवाही में गवाह बने भविष्य के वकील
जी.एच. रायसोनी के छात्रों ने किया न्यायालय का अभ्यास दौरा
अमरावती-/दि.3 स्थानीय जी.एच. रायसोनी विश्वविद्यालय के तहत लॉ कॉलेज के छात्रों ने हाल ही में जिला सत्र न्यायालय अमरावती का अध्ययन दौरा किया. व्यवहारिक प्रशिक्षण के एक भाग के रुप में एल.एल.बी. एवं बी.ए.,एल.एल.बी. के छात्रों के लिए आयोजित किया गया गया था. इस दौरे का उद्देश्य जिला व सत्र न्यायालय के निर्णय अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त करना व अदालती कार्यवाही व मामलों की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल करना था. जिला व सत्र न्यायाधीश पी.जे. मोडकक, जोशी व श्रीमती राव के कक्ष में छात्रों को कार्य कैसे किया जाता है, इस बारे में जानकारी दी गई.
इस अवसर पर छात्रों ने बार असोसिएशन का भी दौरा किया. अमरावती जिला बार असो. के अध्यक्ष एड. शोएब खान ने छात्रों को एक वकील के नैतिक व पेशेवर आचारसंहिता पर मार्गदर्शन किया. इस समय जिला बार असो. के उपाध्यक्ष एड. सुमित शर्मा ने भी छात्रों को विभिन्न व्यवसायों में भविष्य के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन किया. इस समय महाविद्यालय की ओर से बार असो. के सदस्यों का स्वागत किया गया. स्कूल ऑफ लॉ के विभागाध्यक्ष डॉ. रंजन दुबे के मार्गदर्शन में कोर्ट विजिट के समन्वयक के रुप में सहायक प्रो. मीनाक्षी काले ने कार्य किया.