अमरावती

21 हजार मतदाता के हाथ में 12 कृषि मंडी का भविष्य

कृषि उपज बाजार समिति का चुनाव

अंतिम मतदाता सूची घोषित, तैयारी शुरू
अमरावती/ दि. 21- अमरावती जिले की सभी 12 मंडियों में चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो वर्ष तक चुनाव नहीं हो पाए. इस वजह से प्रशासक राज चल रहा था. सहकार प्रादेशिक सहायक निबंधक कार्यालय ने 20 मार्च को अंतिम मतदाता सूची घोषित की है. इसके अनुसार इस वर्ष विभिन्न वर्ग के कुल 20 हजार 903 मतदाता 12 मंडियों के भविष्य का फैसला करेंगे.
सभी 12 कृषि उपज बाजार समिति में सेवा सहकारी सोसायटी के सबसे ज्यादा मतदाता है. जिनकी कुल संख्या 7 हजार 771 है. 12 ग्राम पंचायतों में 7 हजार 704 मतदाता है. 12 तहसीलों में कुल 2674 हमाल और 3154 अडते है. इनके मतदान से सभी बाजार समितियों का फैसला होगा. चुनाव की तारीख की भी घोषणा आगामी कुछ दिनों में होगी.
* अलग- अलग चरणों में चुनाव
जिले भर की सभी कृषि उपज बाजार समिति में एक ही दिन चुनाव कराना संभव नही है. इसके लिए कर्मचारियों की संख्या पर्याप्त नहीं है. इस बात को देखते हुए दो छोटी मंडियों में एक दिन और बकाया शेष मंडियों में 3 दिन के अंतराल में चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
विनायक कहालेकर,
जिला निबंधक अधिकारी
* बाजार समिति निहाय जानकारी
* बाजार समिति
– अमरावती
– धामणगांव
– दर्यापुर
– अचलपुर
– चांदुर रे.
– चांदुर बा.
– नांदगांव खंडे.
– मोर्शी
– अंजनगांव
– वरूड
– तिवसा
– धारणी
* सोसायटी
– खोलापुर – 260
– भातकुली – 260
– शिराला – 260
– अमरावती – 260
384
956
639
348
536
498
832
886
764
434
413
* ग्रापं
215
215
215
215
514
618
635
406
609
566
594
426
606
396
1074
* हमाल
542
176
544
603
046
195
032
115
272
069

Related Articles

Back to top button