अमरावतीमहाराष्ट्र

गो. सी. टोम्पे महाविद्यालय को नैक का अ मानांकन प्राप्त

त्रिसदस्यीय टीम ने भेंट देकर किया अवलोकन

चांदूर बाजार/दि.8-स्थानीय गो. सी. टोम्पे सार्वजनिक ट्रस्ट द्वारा संचालित गो. सी. टोम्पे कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय को नॅशनल असेसमेंट अँड ऍक्रिडिटेशन कौन्सिल नॅक की ओर से अ मानांकन प्राप्त हुआ है. चांदूरबाजार परिसरातील बिगर व्यावसायिक महाविद्यालय गट में नॅक का अ मानांकन प्राप्त करनेवाला यह पहला महाविद्यालय है. इस नॅक समिती के चेयरमैन के रूप में गुजरात के भक्तकवी नरसिंह मेहता विद्यापीठ जुनागड के पूर्व प्र कुलगुरू व अंग्रेजी विषय के विभाग प्रमुख प्रोफेसर डॉ. चेतनकुमार त्रिवेदी, सहसमन्वयक यूनिव्हर्सिटी ऑफ म्हैसूर, कर्नाटक की डॉ. के. जी. आशामंजिरी तथा सदस्य के रूप में तामिलनाडू के नॅशनल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुंदररमण रामरथिनम उपस्थित थे. इस त्रिसदस्यीय समिती ने हाल ही में 30 व 31 जनवरी को महाविद्यालय को भेंट देकर शैक्षणिक व बुनियादी सुविधा, अभ्यासक्रम, संशोधन, विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगती, महाविद्यालय का इन्फ्रास्ट्रक्चर, विविध विभाग व विविध समितियां और व्यवस्थापन आदि की विस्तृत जानकारी लेकर रिपोर्ट जांची. तथा समिति ने पूर्व व विद्यमान छात्रों व अभिभावकों से चर्चा कर महाविद्यालय की प्रगति के बारे में जानकारी ली. ग्रंथालय, प्रयोगशाला, एनएसएस, प्लेसमेंट सेल, कौन्सिलिंग सेल, वुमन ग्रेव्हीन्स सेल, वस्तीगृह, क्रीडा विभाग को प्रत्यक्ष भेंट देकर समिति ने समाधान व्यक्त किया. तथा महाविद्यालय ने शुरु किए विविध विद्यार्थी केंद्रित अभ्यासक्रम व सामाजिक उपक्रमों की विशेष सराहना की. महाविद्यालय ने यह सफलता प्राचार्य डॉ. राजेंद्र रामटेके, आयक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ. नंदकिशोर गव्हाले, को-ऑर्डिनेटर डॉ. सुमित इंगले, महाविद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के अथक प्रयासों व संस्था के अध्यक्ष भास्करदादा टोम्पे, सचिव डॉ. विजय टोम्पे के मार्गदर्शन से प्राप्त की. इस सफलता पर व्यवस्थापन समिति व महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, पूर्व व विद्यमान विद्यार्थी, पत्रकार आदि सभी का आभार व्यक्त किया.

Back to top button